ऊना-नेरचौक सुपर हाई-वे सिकुड़ा

By: May 22nd, 2017 12:05 am

बिझड़ी —  गाडि़यों की बेतरतीब पार्किंग के कारण ऊना-नेरचौक सुपर हाई-वे सिकुड़ रहा है। जहां एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए सड़क मार्गों की चौड़ाई बढ़ा रही है, वहीं लगता है कि आम लोगों को बेहतर सड़क सुविधा रास नहीं आ रही। गौरतलब है कि सुपर हाई-वे के चलते मैहरे बाजार में वाहन लेकर गुरजना खतरों से खाली नहीं है। इस सुपर हाई-वे पर कभी भी बड़ा हादसा पेश आ सकता है। ज्ञात रहे कि सुपर हाई-वे ऊना- भोटा के मैहरे बाजार में दोनों ओर गाडि़यों का लगा तांता कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। सुपर हाई-वे के दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें हर वक्त हादसे को न्योता दे रही हैं। जाने-अनजाने में सड़क मार्ग पर कोई हादसा पेश आता है तो ऐसी सूरत में चालक को ही कसूरबार ठहरा दिया जाता है। ऐसी परिस्थिति में स्थानीय लोग चालकों के साथ मारपीट करने पर उतर आते हैं। बताते चले कि मैहरे में स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के पास ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को टेस्ट लिया जाता है। इसके चलते भी सुपर हाई-वे पर वाहनों का जमाबाड़ा लगा रहता है। क्षेत्रवासियों विमल कुमार, सुरजीत कुमार, हंस राज, विजय सिंह, राजेश कुमार, मीरा देवी, प्रोमिला देवी, विनय कुमार, रोहित सोनी आदि ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मैहरे बाजार के बीचोंबीच दोनों ओर खड़े वाहन मालिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। इस बारे में डीएसपी अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि पुलिस विभाग ने मैहरे बाजार में लिखित रूप में साईन बोर्ड एसडीएम कार्यालय के समीप लगा रखा है। उनका यह भी कहना है कि अगर लोग नहीं मानते हैं, तो पुलिस ऐसे वाहनों का चालान करेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App