एचपीयू को आपने दिलाया ए-ग्रेड

By: May 24th, 2017 12:01 am

कार्यकाल पूरा होने के एक दिन पहले कुलपति ने गैर शिक्षक कर्मियों को किया संबोधित

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन बाजपेयी ने कार्यकाल खत्म होने के एक दिन पहले सभी गैर शिक्षक कर्मचारियों को संबोधित किया। यह संबोधन उन्होंने कार्यकाल के छह वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिया। इस अवसर पर कुलपति ने छह साल में किए गए संपूर्ण कार्य कर्मचारियों के साथ साझा किए। इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे वर्ष 2021 में विश्वविद्यालय को ए ग्रेड से बेहतरीन दर्जा दिलाने के लिए कर्मठता से कार्य करें और उनके द्वारा शुरू किए गए नवाचारों को भी भविष्य में आगे बढ़ाएं। कुलपति इस दौरान गैर शिक्षक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि विवि को विपरीत परिस्थितियों में जो ए ग्रेड प्राप्त हुआ है, उसमें गैर शिक्षक कर्मचारियों का सहयोग रहा है। विवि में उस समय एक ओर जहां नैक की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची थी, वहीं दूसरी ओर विवि में छात्र गुटों के बीच हिंसक घटनाएं कैंपस में हो रही थीं। ऐसी परिस्थिति में भी कर्मचारियों ने सहयोग किया और विवि को बेहतर गे्रड नैक से प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कुलसचिव डा.पंकज ललित, वित्त अधिकारी नरेंद्र ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक डा.जेएस नेगी व आचार्य डीडी शर्मा उपस्थित रहे। मंगलवार सुबह कुलपति ने प्रशासनिक अधिकारी संघ और सभी निर्वाचित संघों के प्रतिनिधियों से बैठक की तथा सभी से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने का निवेदन किया। शाम के सत्र में कुलपति ने वैधानिक अधिकारियों समेत समस्त उप-कुलसचिवों, सहायक-कुलसचिवों से विचार-विमर्श किया।

कभी लगा ही नहीं कि मैं हिमाचली नहीं

कुलपति बाजपेयी ने भावुक होते हुए कहा कि विवि में रहते हुए उन्हें कभी बाहरी राज्य से हिमाचल आने का एहसास नहीं हुआ, क्योंकि विवि शिक्षकों और कर्मचारियों ने उन्हें यह एहसास ही नहीं होने दिया। उन्हें लगा ही नहीं कि वह हिमाचल के नहीं हैं और बाहरी राज्य से यहां आए हैं। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि जैसे उन्होंने उनका साथ दिया है, वैसे ही नए वीसी का भी साथ दें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App