एचपीयू में बड़ा दिन

By: May 24th, 2017 12:05 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति के सेवा विस्तार के खिलाफ एसएफआई उग्र होती जा रही है। हालांकि अभी तक विवि कुलपति के सेवा विस्तार को लेकर संशय बना हुआ है। लेकिन कुलपति को सेवा विस्तार न मिले इसके खिलाफ एसएफआई ने विश्वविद्यालय में मोर्चा खोल दिया है। छात्र संगठन एसएफआई लंबे समय से विवि कुलपति को पद से हटाने और सेवा विस्तार न देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस मांग को लेकर एसएफआई ने अब अपने आंदोलन को उग्र कर दिया है और परिसर में धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही अपने आई कार्ड तक जला डाले हैं। विवि में 24 मई यानी बुधवार को कुलपति के कार्यकाल का अंतिम दिन है। यह बड़ा अहम दिन होगा । ऐसे में अगर उन्हें सेवा विस्तार मिलता है तो एसएफआई विवि में अपने प्रदर्शन को और उग्र करेगी। हालांकि परिसर में 19 और 20 मई की घटनाओं के बाद माहौल शांत बना हुआ है। केवल एसएफआई ही है जो लगातार विवि कुलपति के खिलाफ अपने आंदोलन को जारी रखे हुए है।

एबीवीपी ने चलाया सदस्यता अभियान

शिमला — विद्यार्थी परिषद अपने संगठन को मजबूती देने के लिए अपना सदस्यता अभियान शुरू कर रही है। एबीवीपी शिमला इकाई की ओर से यह सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। शिमला इकाई की ओर से यह सदस्यता अभियान जिला के प्रत्येक महाविद्यालय में चलाया जाएगा। शिमला में आरकेएमवी, कोटशेरा, संजौली और सांध्यकालीन महाविद्यालय में एबीवीपी इस अभियान को शुरू करेगी। जिला सदस्यता प्रमुख राहुल  शर्मा ने कहा कि मंगलवार से शिमला में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता महाविद्यालय सदस्यता हेतु सदस्यता अभियान शुरू किया। महाविद्यालय सदस्यता अभियान पांच जून तक चलेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App