एफसीए का पेंच सुलझा पर कक्षाओं को लंबा इंतजार

By: May 22nd, 2017 12:01 am

हमीरपुर मेडिकल कालेज के लिए देहरादून से मिली क्लीयरेंस

शिमला  —  लंबे समय से हमीरपुर में मेडिकल कालेज के निर्माण को लेकर फंसा एफसीए का पेंच अब सुलझ गया है। कालेज के लिए देहरादून से एफसीए क्लीयरेंस मिल चुकी है और इसे प्रदेश सरकार ने भी राहत की सांस ली है। सरकार ने हिमाचल को तीन मेडिकल कालेज मंजूर किए थे। नाहन कालेज में क्लासें भी शुरू हो गईं और चंबा में भी वैकल्पिक व्यवस्था कर मेडिकल इसी सत्र से क्लासेज बिठाने की तैयारियां हैं। हमीरपुर में जगह उपलब्ध न होने के कारण मामला लटका हुआ था। हालांकि पहले एक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से कालेज को चलाने की बात स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग से की थी, लेकिन वह सहमति नहीं बन पाई। उसके बाद मेडिकल कालेज को लेकर अस्पष्टता की स्थिति बनी हुई थी। दरअसल हमीरपुर कालेज के लिए नए भवन का निर्माण करना होगा। इसके लिए विभाग ने जोलसप्पड़ में जगह देखी थी, लेकिन वहां लंबे समय से फोरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिल रही थी। इसके कारण मामला लटका हुआ था। अब वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है। बीस एकड़ भूमि पर यह मेडिकल कालेज बनेगा। हाल ही में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम ने यहां का दौरा किया था। मेडिकल कालेज के लिए चयनित की गई जमीन का मुआयना किया गया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App