एसडीएम पांवटा ने बुलाई नप पार्षदों की बैठक

By: May 24th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब- पांवटा साहिब नगर परिषद में हालांकि समर्थन वापसी के मामले में विराम लग चुका है, लेकिन जिलाधीश सिरमौर को पार्षद संजय सिंघल द्वारा समर्थन वापस लेने के पत्र पर जिलाधीश ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम को निमयों के तहत बैठक करवाने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत मंगलवार को एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने सभी पार्षदों को बैठक के लिए बुलाया। हालांकि भाजपा ने अपनी दूरियां मिटाते हुए रूठे पार्षद को मना लिया था इसलिए अविश्वास प्रस्ताव का सवाल ठंडे बस्ते में डल गया था, लेकिन नियम 25 और 26 के तहत एसडीएम ने सभी पार्षदों के साथ बैठक की और विगत दिनों उठे मामले के बारे में जानकारी ली। बैठक में भाजपा समर्थित पाषदों ने एकजुटता की बात दोहराई और कहा कि आपसी मनमुटाव थे जिन्हें दूर कर लिया गया है। वह वर्तमान कार्यकारिणी पर अपना विश्वास जारी रखेंगे, जिसके बाद एसडीएम ने मामले की रिपोर्ट बनाकर जिलाधीश को भेज दी है। एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने बताया कि मामले में बैठक हुई थी, जिसमें भाजपा के समर्थित सभी पार्षदों ने एकजुटता की बात कहते हुए वर्तमान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर अपना विश्वास जारी रखने की बात कही है। मामले की रिपोर्ट जिलाधीश को भेजी जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App