कनैड देवता मेले में दर्शकों को नचाएंगी नीरू चांदनी

By: May 28th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर – 31 मई को आयोजित किए जा रहे कनैड देवता मेले में इस बार हिमाचली संध्या का आयोजन किया जा रहा है। देवता मेले के दौरान ग्राम पंचायत कनैड व भौर के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। कनैड देवता मेला कमेटी के प्रधान इंद्रदेव ने बताया इन सांस्कृतिक संध्या में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड, मॉडर्न ब्लू पब्लिक स्कूल हलेल, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल कनैड, विश्व भारती पब्लिक स्कूल कनैड के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस बार सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों को मौका देते हुए लोक संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू किए जाएंगे। इसमें पहाड़ी गायक गोविंद भारद्वाज, खेमू चौहान, अनिल कुमार और विवेक सोहल दुर्गा कर्मा बैंड सुंदरनगर की धुनों पर मनमोहक प्रस्तुति देंगे। स्टार नाइट में हिमाचल की स्वर कोकिला नीरू चांदनी, प्रसिद्ध गायक सुरेश सोहल व वायस ऑफ हिमालय खेमराज अपने गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आने वाले क्षेत्र के 48 बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App