कांगड़ा के बैंड ग्रुप का डीडी पंजाबी पर धमाल

By: May 24th, 2017 12:05 am

newsकांगड़ा— रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम’ में कांगड़ा के बच्चों ने हुनर दिखाकर ग्रैंड फिनाले में फर्स्ट रनरअप के खिताब पर कब्जा जमाया है। इन बच्चों की कामयाबी से कांगड़ा में खुशी का माहौल है। कांगड़ा के सात बच्चों के ग्रुप ने डीडी पंजाबी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम’ के ग्रैंड फिनाले में फर्स्ट रनरअप का खिताब हासिल किया है। एवन डी रॉक बैंड गु्रप में सातवीं से दसवीं कक्षा के छात्र शामिल हैं। इन सात बच्चों में अंशज गुप्ता, सुशांत गुप्ता, निखिल, सर्वक्ष, पलक, सत्यम व रजत ने पालमपुर में ऑडिशन दिया था और करीब 150 प्रतिभागियों में से इन बच्चों की प्रतिभा को अव्वल आंका गया। यह ग्रुप लिहाजा पहाड़ी गीतों को हिंदी व पंजाबी परफार्मेंस के साथ शामिल करता है। खास बात यह है कि ग्रुप के तमाम सदस्य बैंड के साथ-साथ गायन की भी परफार्मेंस देते हैं। ये बच्चे पिछले दो वर्षों से जीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षा के साथ सुर और ताल की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस ग्रुप को अगले साल जनवरी में डीडी पंजाबी की मूवी व एलबम में म्यूजिक देने का आफर मिला है। सामाजिक सांस्कृतिक संगठन दि प्रोमोर्ट्ज के महासचिव सुनील डोगरा ने कहा है कि ‘कांगड़ा उत्सव’ में इस गु्रप को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App