कांगड़ामंदिर का पैसा CM रिलीफ फंड को नहीं

By: May 26th, 2017 12:03 am

कांगड़ा मंदिर का पैसा सीएम रिलीफ फंड को नहीं

ट्रस्ट के सदस्यों ने एक करोड़ का प्रस्ताव किया नामंजूर; मंदिर पर ही खर्च हो चढ़ावा

newsकांगड़ा —  बज्रेश्वरी देवी मंदिर ट्रस्ट के तमाम सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए की राशि देने पर असहमति जताई है। ट्रस्टियों का कहना है कि मंदिर के चढ़ावे की राशि श्रद्धालुओं की सुविधाओं व मंदिर के विकास पर ही खर्च की जाए। यह बात गुरुवार को आयोजित मंदिर ट्रस्ट की बैठक में रखी गई। उल्लेखनीय है कि पिछले साल मंदिर ट्रस्टियों के विरोध के बावजूद मंदिर प्रशासन ने 51 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज दिए थे। परिणामस्वरूप मंदिर प्रशासन को लोगों व श्रद्धालुओं के गुस्से का सामना करना पड़ा था। मंदिर अधिकारी पवन बडि़याल ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की बैठक में मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए भेजने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे ट्रस्ट के सदस्यों ने नामंजूर कर दिया। लिहाजा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए की राशि नहीं भेजी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कर रही एसडीएम एवं सहायक आयुक्त मंदिर देवा श्वेता ने बताया कि इसके लिए सरकार द्वारा नोडल अधिकारी लगाया जाना है। उसके बाद ही ई-टेंडरिंग शुरू होगी। बैठक में बाइपास पर बाथरूम और अधूरे स्नानागार को पूरा करने बारे भी विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने बैठक में बताया कि करीब सवा करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट को सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है, जबकि करीब तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन को सरकार की मंजूरी मिल गई है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। पूरे मंदिर परिसर में नया मारबल बिछाने पर भी बैठक में चर्चा की गई। डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने तहसील चौक पर चार सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात बैठक में कही। बैठक में डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार पीएल शर्मा, उमेश शर्मा, पं. रविशंकर, छाया मनकोटिया, मनीष कांसरा, सुमन वर्मा, डा. गुरदर्शन गुप्ता व श्याम नारायण सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App