‘किसमें कितना है दम’में छाए हिमाचली

By: May 23rd, 2017 12:08 am

सिरमौर के सार्थक के सिर सजा रियलिटी शो का ताज, ठियोग की उपज्ञा दूसरे नंबर पर

ढोलक की थाप पर छेड़े सुरीले सुर

NEWSराजगढ़ – राजगढ़ के सात वर्षीय बेटे सार्थक बरशांटा ने हिमाचल का नाम पूरे उत्तर भारत में रोशन किया है। सार्थक रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम’ का चैंपियन बना है। सार्थक ने रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में पूरे उत्तर भारत के प्रतिभागियों को पछाड़, विजेता बनकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। सार्थक को 11 हजार रुपए की नकद राशि व ट्रॉफी से नवाजा गया है। शो में सार्थक ने ढोलक की थाप पर गायकी के सुरों से खिताब अपने नाम कर लिया। इस दौरान सार्थक की बड़ी बहन नौ वर्षीय तेजस्वी ने भी नगाड़े पर अपने भाई का भरपूर साथ निभाया। रियलिटी शो का  ग्रैंड फिनाले 20 मई को पंजाब के जालंधर में आयोजित किया गया। विजेता की ट्रॉफी व सम्मान राशि सार्थक को बालीवुड से आए जजेज ने भेंट की। सार्थक के हुनर को देखते हुए उसे बालीवुड में काम करने का भी ऑफर मिला है। राजगढ़ के गुरु पीच वैली इंटरनेशनल स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले सार्थक की कामयाबी से पूरे राजगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। राजगढ़ के अमर सिंह व आशा देवी के घर में जन्मा यह होनहार लाड़ला अब तक करीब 65 छोटे-बड़े स्टेज पर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा जा चुका है। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ से बातचीत करते हुए सार्थक के पिता अमर सिंह ने बेटे की कामयाबी का श्रेय गुरु जियालाल ठाकुर व स्कूल के अध्यापकों को दिया है।

गायकी में हुनर दिखाकर पाया मुकाम

NEWSठियोग- 20 व 21 मई को टीवी रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम’ का ग्रैंड फिनाले जालंधर में हुआ। ग्रैंड फिनाले में उत्तर भारत के विभिन्न कलाकारों को आमंत्रित किया गया। फिनाले में हिमाचल प्रदेश के ठियोग के मतियाना की उपज्ञा चंदेल भी शामिल हुईं। उपज्ञा चंदेल ने इस ग्रैंड फिनाले में ्रगायकी का लोहा मनवाते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। उपज्ञा चंदेल ने ठियोग के हिमालयन पब्लिक स्कूल से पिछली साल दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने इसी स्कूल से टीवी रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम’ में प्रवेश पाकर कई पायदान पार किए। उपज्ञा चंदेल की इस सफलता पर हिमालयन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मनु प्रकाश शर्मा व स्टाफ के सदस्यों ने खुशी व्यक्त की है व उन्हें बधाई दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App