कुल्लू में एकदम बदल गया मौसम

By: May 24th, 2017 12:05 am

कुल्लू – जिला कुल्लू में दोपहर बाद हर रोज तेज हवाएं चल रही है। तेज-हवाओं के चलते जिलावासी व किसान-बागबान काफी परेशान हो गए हैं। मंगलवार को भी कुल्लू जिला में दोपहर बाद एकदम से मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं का दौर चलता रहा। तेज हवाओं के चलते कुल्लू के ढालपुर मैदान में धूल-मिट्टी उड़ती रही, जिससे यहां खेल रहे खिलाड़ी भी कुछ समय के लिए धूल-मिट्टी से परेशान रहे। इतना ही नहीं कुल्लू शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी दोपहर बाद तेज हवाओं का तूफान जारी रहा। तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। ऐसे मौसम को देखते हुए घाटी के किसानों-बगबानों की चिंता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। घाटी के बागबानों की मानें तो घाटी में पिछले कुछ दिनों से मौसम यूं ही दोपहर बाद एकदम से करवट ले रहा है और घाटी में कृषि संबंधित कार्यों को प्रभावित कर रहा है। उधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 28 मई तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा, इस बीच प्रदेश भर के ऊंचे इलाकों में बारिश और तेज हवाएं जारी रहेंगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App