खूबसूरती का खजाना कंडी गांव

By: May 28th, 2017 12:05 am

हिमाचल में प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से लेकर यहां के छोटे- छोटे गांव भी अपनी खूबसूरती बयान करते हैं । ऐसा ही एक गांव है ‘कंडी’ जो पहाड़ों के बीच बसा हुआ खूबसूरती का खजाना पालमपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक बहुत ही आकर्षक गांव है…

हिमाचल प्रदेश एक ऐसी जगह है जिसकी खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हर तरफ से खूबसूरत और प्राकृतिक दृश्यों से भरा है हमारा हिमाचल प्रदेश। हिमाचल में प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से लेकर यहां के छोटे- छोटे गांव भी अपनी खूबसूरती को अपने में समाए हुए हैं।  ऐसा ही एक गांव है ‘कंडी’ जो  पहाड़ों के बीच बसा हुआ खूबसूरती का खजाना पालमपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक बहुत ही आकर्षक गांव है। कई लोग तो इसके बारे में जानते भी नहीं होेंगे। आप एक बार यहां जाओगे तो यहां के हो जाओगे।  यहां की हरियाली और पर्वतों से घिरा हुआ क्षेत्र,  मन करता है इसी में समा जाएं ऐसा है यह गांव।  जो लोग इस  वंडरलैंड पर पहुंचकर यहां की खूबसूरती  देखते हैं तो उनके मन में एक ही ख्याल आता है कि हम भी यहां पर अपना आशियाना बनाएंगे। यह पर्याप्त खूबसूरती का खजाना है। इस गांव की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।  जब भी छुट्टियां पड़ें, तो बच्चों को लेकर यहां जरूर जाएं। यहां का रहन-सहन, पहनावा, रीति-रिवाज और बहुत कुछ देखने को मिलेगा। इस गांव के बच्चे भी काफी मेहनती और बहुत भोले हैं। यहां एक बात देखने को मिलती है कि यहां कि य्वा पीढ़ी तो नए रंग में ढल गई है पर  बुजुर्गों को देखें तो वे अपनी संस्कृति से अभी भी जुड़े हैं। उनका रहन-सहन आपको उनके पास बैठने के लिए मजबूर कर देगा। अगर आप एक बार यहां आ जाएं तो आपको यहां से वापस जाने का  मन नहीं करेगा। कंडी गांव थुरल  तहसील, कांगड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पालमपुर से 11 या 12 किलोमीटर दूर है कंडी गांव। पालमपुर से समय- समय पर बसें भी लगी हैं और टैक्सी चलती रहती हैं और अपनी गाड़ी हो तो और भी अच्छा है। हर प्राकृतिक नजारे को कैमरे में कैद करके चलें। जिससे हम खूबसूरती को भी अपने कैमरे में समेट लेंगे और यादों को भी।  शाम के समय यहां का दृश्य देखते ही बनता है। जो गांव चारों ओर से पहाड़ों से गिरा हो, वहां का दृश्य तो सोचते ही अपनी और खींचता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App