गेहल-डिमाइना में पंचायत भवन जनता का

By: May 21st, 2017 12:05 am

संगड़ाह — उपमंडल सगंड़ाह के थयानबाग से गेहल 10 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग को छह करोड़ रुपए की लागत से पक्का तथा तीन किलोमीटर लंबे रतवा से गेहल संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 22 लाख रुपए की लागत से शीघ्र ही प्रारंभ किया जा रहा है। यह बात मुख्य संसदीय सचिव लोक निर्माण विनय कुमार ने शनिवार को संगड़ाह विकास खंड की ग्राम पंचायत गेहल-डिमाइना के 13 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि रतवा-गेहल संपर्क मार्ग के बनने से मेहल क्षेत्र के लोगों को हरिपुरधार पहुंचने के लिए लगभग 20 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी जिससे लोगों के धन व समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि रेणुका निर्वाचन क्षेत्र की सभी पंचायतों के समग्र विकास को प्राथमिकता दी जा रही है और पंचायतों में विकास की गति को तेज करने के लिए समय-समय पर धनराशि स्वीकृत की जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने गेहल ग्राम के साझा आंगन के लिए दो लाख रुपए, डिमाईना ग्राम के सांझा आंगन के लिए 1.50 लाख रुपए, नए युवक मंडल रतवा को मैदान बनाने के लिए एक लाख रुपए, महिला मंडल डिमाइना को पचास हजार रुपए, शिरगुल मंदिर गेहल के निर्माण एवं रखरखाव के लिए 50 हजार रुपए, महिला मंडल गेहल के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 20 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। इससे पहले स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान विनोद कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्थानीय निवासी बहादुर सिंह, हरदेव राणा तथा देवी राम द्वारा मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर दलीप चौहान, उपाध्यक्ष बीडीसी संगड़ाह दलीप चौहान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण केएल चौधरी, ओपी ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App