चंबा से हटने लगे कूड़े के ढेर

By: May 24th, 2017 12:05 am

चंबा  – ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र में छपी खबर का असर मंगलवार को शहर में देखा गया। नगर में जगह-जगह लगे कूडे़ के ढेर अब साफ होने शुरू हो गए हैं तथा शाम तक 80 प्रतिशत से भी अधिक का निष्पादन किया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार 23 मई को चंबा की खूबसूरती पर कचरे का ग्रहण नामक शीर्षक से सामाचार प्रकाशित हुआ था। सामाचार के छपते ही प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए शहर से तुरंत कूड़ा उठाने के आदेश दिए। जानकारी के अनुसार यह स्थिति इसलिए पैदा हो रही है कि शहर का कचरा ठिकाने लगाने हेतु नगर परिषद के पास भूमि उपलब्ध नहीं है। कूड़ा संयत्र कुराह नामक स्थान पर बनाया गया था, जहां ग्रामीणों ने इसका भारी विरोध किया तथा मामला ग्रीन ट्रीब्यूनल तक चला गया था, इस अदालत के हस्ताक्षेप के बाद यहां कूड़ा फैंकने पर पाबंदी लगा दी गई थी, इसके बाद प्रशासन ने अपने स्तर पर पुखरी नामक स्थान के पास जमीन का चयन किया, लेकिन वहां पर लोगों के विरोध से कु ड़े का निष्पाद नहीं हो पाया। उधर अगर प्रशासन के अनुसार नगर परिषद ने अभी तक भी नगर का कूड़ा निष्पादन हेतु जमीन के लिए आवैदन ही नहीं किया है। अगर नगर परिषद आवेदन करती है, तभी प्रशासन इस पर कार्रवाही कर सकता है। मगर मंगलवार को सामाचार छपते ही नगर परिषद ने शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों को साफ करने का कार्य शुरू कर दिया। तथा शाम तक कुछ डंपरों को छोड़ कर बाकी का कूड़ा साफ कर दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App