चाइनीज सामान को दें तलाक

By: May 19th, 2017 12:03 am

सर्वधर्म सम्मेलन में बोले आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

newsमंडी —  तीन तलाक अत्याचार और हलाल हैं। अगर तीन तलाक कहना ही है तो पत्नी को नहीं, बल्कि चीन के सामान को कहें। मंडी के सेरी मंच पर हिमालय परिवार द्वारा आयोजित सर्व धर्म सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने यह बात कही। देश के प्रधानमंत्री ने एक सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान पर की है और एक इकोनॉमिक सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत अब हमें चीन के खिलाफ है। चीन हमें हर जगह आंखे दिखा रहा है। हमारे गांवों शहरों के नाम बदला रहा है। दलाईलामा को त्वांग जाने से रोकता है, जबकि चीन की 62 प्रतिशत मार्केट भारत का बाजार है। देश के तीन करोड़ लोग बेरोजगार हैं। इसलिए अब चीन का बनाया कोई सामान नहीं खरीदना है, अगर ऐसा होगा तो चीन अपने कुछ वर्षों बाद हमारा देश में भीख मांगेगा। आज तक किसी देश के प्रधानमंत्री और किसी देश के जिंदाबाद के नारे विदेशों में नहीं लगे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी के लग रहे हैं। देश ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने सारे विकल्प खुले रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस संसार की शुरुआत ईश्वर ने औरत से की है। ऐसे में बेटी बोझ नहीं सौभाग्य है। अगर हम ऐसा समझेंगे तो आधे से ज्यादा अपराध अपने आप खत्म हो जाएंगे। इस अवसर पर मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा, नीरज, चंद्र मोहन परसीरा, पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर और हेमराज ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे। इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमें पूर्ण आजादी नहीं, बल्कि देश का विभाजन मिला है। अंग्रेजों ने देश के टुकडे़ कर दिए, लेकिन उस समय महात्मा गांधी चुप रहे। यह बहुत बड़ा रहस्य है कि बापू ने विभाजन रोकने के लिए आमरण अनशन क्यों नहीं किया। अगर वह ऐसा करते तो देश के कभी टुकड़े नहीं होते।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App