चिंतपूर्णी बस अड्डे की रखी नींव

By: May 12th, 2017 12:10 am

newsnewsचिंतपूर्णी —  सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे की नींव बुधवार को परिवहन मंत्री जीएस बाली ने रखी। 30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले चिंतपूर्णी बस अड्डा आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। बस अड्डा के शिलान्यास अवसर पर परिवहन मंत्री जीएस बाली ने पत्रकारों द्वारा बस अड्डा की फीस में की गई बढ़ोतरी विवाद के चलते पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए जीएस बाली ने कहा कि बस अड्डे का निर्माण पीपीपी के अंतर्गत के अंतर्गत एमआरसी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। वहीं एमआरसी ग्रुप ही वाहनों की फीस तय करेगा तथा पीपीपी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कोई मापदंड नहीं है। चूंकि निर्माणाधीन बस अड्डे पर ठेकेदार करोड़ों रुपए खर्च करेगा। स्थानीय लोगों द्वारा दान दी गई भूमि विवाद जिस पर कामर्शियल यूज किया जाएगा के बारे में उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी बस स्टैंड में 600 छोटे वाहन पार्क करने की क्षमता, चालकों-परिचालकों के लिए वातानुकुलित शयन कक्ष आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होंगे। जीएस बाली ने बताया कि बाहरी श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाओं से लैस बहुमंजिला कांप्लैक्स तैयार किया जा रहा है, जो आगामी सितंबर माह में वन कर तैयार हो जाएगा। इस मौका पर स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार ने जीएस बाली को चुनरी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। परिवहन मंत्री ने चिंतपूर्णी बस अड्डा से तलवाड़ा, वही तथा स्यूल खड्ड-देहरा, डाडासीवा बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कर्मचारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरिंद्र मनकोटिया, विधायक विक्रम ठाकुर, मनु शर्मा, आरएम देहरा, आरएम ऊना विवेक लखनपाल, डीएसपी जितेंद्र चौधरी राकेश समनोल, राकेश कतनोरिया, संजीव वर्मा, राकेश कुमार, आशीष शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App