चीन के घर में घुसा अमरीकी युद्धपोत

By: May 26th, 2017 12:02 am

बीजिंग— दक्षिण चीन सागर को लेकर अमरीका और चीन में एक बार फिर ठन गई है। अमरीका ने विवादित दक्षिण चीन सागर क्षेत्र के उस कृत्रिम द्वीप के पास अपना युद्धपोत भेजा है, जिस पर चीन अपना दावा जताता है। अमरीका के इस कदम से चीन भड़क गया है। चीन ने इसे भड़काऊ गतिविधि बताते हुए संप्रभुता का उल्लंघन बताया। साथ ही अमरीका को अपनी भूल सुधारने को कहा है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है जब अमरीका ने विवादित साउथ चाइना सी पर चीन की दावेदारी को इस तरह खुलेआम चुनौती दी है। गुरुवार को चीन की सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया करते हुए आरोप लगाया कि अमरीकी लड़ाकू जहाज ‘बिना इजाजत लिए’ साउथ चाइना सी की उसकी सीमा के अंदर घुस आया। चीन का कहना है कि अपनी सीमा के अंदर प्रवेश करने के बाद उसने अमरीकी जहाज को वहां से बाहर निकल जाने की चेतावनी दी। अमरीका का कहना है कि इंटरनेशनल कानूनों के मुताबिक, सभी देशों को यहां फ्रीडम ऑफ नेविगेशन का अधिकार है। नाम न बताने की शर्त पर यूएस अधिकारियों ने बताया कि अमरीकी जहाज स्पार्टली द्वीप समूह में स्थित मिसचिफ चट्टान के करीब तक गया। मिसचिफ आइलैंड्स साउथ चाइना सी की उन विवादित जगहों में से है जिसे लेकर चीन का अपने पड़ोसी देशों के साथ विवाद है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा तय किए गए नियमों के मुताबिक, समुद्र में किसी देश की सीमा उसकी तटरेखा से 12 समुद्री मील की दूरी तक ही होती है। साउथ चाइना सी पर चीन की आक्रामकता के कारण वाशिंगटन और पेइचिंग के बीच पिछले कुछ समय से तनाव बना हुआ है। अमरीका सहित कई देश इस हिस्से में चीन द्वारा किए जा रहे सैन्यीकरण और निर्माणकार्य का विरोध कर रहे हैं। इन देशों का यह भी कहना है कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक चीन बाकी देशों के विमानों और जहाजों को यहां से होकर गुजरने से नहीं रोक सकता है। लेकिन चीन शुरू से ही इस पूरे मामले को लेकर काफी आक्रामक है। अब अमेरिकी जहाज के इस विवादित द्वीप के इतने करीब पहुंचने के कारण चीन के नाराज होने की पूरी उम्मीद है। अमरीका का जो जहाज यहां गया, उसमें गाइडेड मिसाइल लगे हुए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App