जीएसटी से स्मार्ट फोन होंगे सस्ते

By: May 24th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — देश में एक राष्ट्र एक कर की परिकल्पना पर आधारित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने पर सीमेंट, दवाइयों, स्मार्ट फोन और सर्जिकल उपकरणों जैसी विभिन्न वस्तुओं पर कर दर घटने से ये सस्ते हो सकते हैं। सीमेंट पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 12.5 प्रतिशत और 125 रुपए पीएमटी तथा 14.5 प्रतिशत की दर से वैट लगता है। इन दरों पर कुल वर्तमान कर 29 प्रतिशत से अधिक है, अगर इसमें केंद्रीय बिक्री कर (सीएसटी), चुंगी शुल्क, प्रवेश कर आदि जोड़े तो यह 31 प्रतिशत से अधिक होता है, जबकि जीएसटी में यह कुल मिलाकर 28 प्रतिशत है। आयुर्वेदिक, यूनानी, सिद्धा, होम्योपैथिक या जैव रसायन सहित दवाइयों के मामले में भी कर का बोझ कम होगा। आम तौर पर दवाइयों पर छह प्रतिशत केंद्रीय उत्पाद शुल्क और पांच प्रतिशत वैट लगता है।  इसके विपरीत आयुर्वेदिक औषधियों सहित दवाइयों पर प्रस्तावित जीएसटी दर 12 प्रतिशत है। स्मार्टफोन पर अभी दो दो प्रतिशत केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क और एक प्रतिशत राष्ट्रीय आपदा दस्ता शुल्क -एनसीसीडी) लगता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App