जीत की तैयारी में जुटी फुटबाल टीम

By: May 26th, 2017 12:05 am

कुल्लू –  अगर इनसान में किसी भी चीज को हासिल करने की जील हो तो वह कोई भी मुकाम आसानी से हासिल कर सकता है। जी हां, ऐसा ही कुछ इन दिनों खेल मैदान में फुटबाल के खिलाडि़यों में देखने को मिल रहा है। पहली बार यहां धर्मशाला में होने जा रहे फुटबाल लीग को लेकर कुल्लू फुटबाल टीम के खिलाड़ी तैयार हैं। जीत हासिल करने को लेकर इन दिनों सभी खिलाड़ी कोच के साथ कुल्लू के खेल मैदान में तैयारी में जुटे हैं। रोजाना सभी खिलाड़ी यहां तेज बारिश व ठंड के बीच भी शाम के समय शुरू हुए ट्रायल में व्यस्त हैं, ताकि एक बेहतर प्रदर्शन फुटबाल लीग में करने के साथ-साथ वह जीत भी हासिल कर सकें। खिलाडि़यों के साथ-साथ यहां कुल्लू एसी सोलन कुल्लू सिटी फुटवाल टीम के मालिक सुभाष इलेक्ट्रिकल के एमडी सुभाष शर्मा, एमडी शान चंद्र, गौरव शर्मा स्वयं खेल मैदान पहुंचकर खिलाडि़यों को प्रोत्साहित कर रहे है। वहीं, खेल मैदान पहुंचे फुटबाल टीम के मालिक सुभाष शर्मा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी  टीम जरूर जीत हासिल करेगी। इससे साफ जाहिर है कि खिलाड़ी भी फुटबाल लीग में बेहतर प्रदर्शन करने को तैयार हैं। उन्होंने प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ के इस पहल व बेहतर प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की और भी प्रवेश कर रही है। ऐसे में युवा पीढ़ी खेल के प्रति अपना ध्यान लगाए और खेल जगत में अपना भविष्य संवारे। सुभाष शर्मा ने कहा कि वह भी यही चाहते है कि उनके कुल्लू के युवा खेलों के प्रति हमेशा अपनी रुचि रखे। नशे की और कभी भी उनका ध्यान न जाए। ऐसे में वह हर खेल को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। वहीं, खेल मैदान में चल रहे ट्रायल में खिलाडि़यों को कोच संजय संधू भी जीत के टिप्स दे रहे हैं।

खिलाडि़यों में भी उत्साह

यहां फुटबाल टीम में चयनित हुए खिलाडि़यों में भी फुटबाल लीग को लेकर खासा उत्साह है। खिलाडि़यों की माने तो उन्हें ही नहीं उनकी जीत को लेकर पहली बार उनके अभिभावक भी काफी उस्ताहित है। खिलाडि़यों लवरप्रीत, अवीनाश, हैप्पी, दीपक, सार्थक, राजू, अजय, विशू की माने तो उन्हें आज तक ऐसा प्रोत्साहन कभी नहीं मिला। उन्हें खुशी है कि ‘दिव्य हिमाचल’ इस तरह उनके फुटबाल खेल को बढ़ावा दे रहा है।  जीत हासिल करने को लेकर वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बेहतर प्रदर्शन सहित कुल्लू का नाम रोशन हो। सभी की उम्मीद पर वह जरूर खरा उतरेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App