ट्रेंडी आउटफिट्स से गायब मोटापा

By: May 21st, 2017 12:07 am

UtsavUtsavफैशनेबल ड्रेस में खुद को आत्मविश्वास के साथ देखना आपके लिए एक सपने जैसा हो गया है। किसी भी ड्रेस को खरीदने के लिए दुकान में जाते ही सबसे पहले आपकी नजर आपके मोटापे पर टिक जाती है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपने टमी फैट के साथ भी स्टाइलिश लग सकती हैं…

लंबा फ्लोवी टॉप

अपना मोटापा छिपाने के लिए सबसे पहले आपको अपने लिए ऐसे कपड़ों का चयन करना होगा, जिसमें आपके शरीर का कोई हिस्सा न दिखाई दे। इसके लिए आप लंबे फ्लोवी टॉप का चयन कर सकती हैं। इस तरह के टॉप में आप अपने बाहर निकले पेट को भी असानी से छिपा सकती हैं।

एंपायर लाइन ड्रेस

एंपायर लाइन ड्रेस को कमर के नीचे काफी ढीला डिजाइन किया जाता है। जिसकी वजह से इन्हें गर्मियों में भी पहनना काफी अरामदायक होता है। मिड-राइज जींस आपके पेट की अतिरिक्त चर्बी को छिपाती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App