ठीक नहीं छोटा भीम, क्रिस, हेनरी से दोस्ती

By: May 11th, 2017 12:03 am

कार्टून नेटवर्क देख हिंसक हो रहे बच्चे, पेरेंट्स के साथ टीचर भी हो रहे परेशान

newsमटौर— अगर आपका बच्चा हर वक्त कार्टून चैनल पर दिखाए जाने वाले सीरियल देखता रहता है तो समझ जाइए कि वह धीरे-धीरे मानसिक विकृति का शिकार हो रहा है। यही मानसिक विकार आगे चलकर न केवल उसके खुद के लिए बल्कि परिवार के लिए भी घातक हो सकते हैं। कार्टून चैनल के ये सीरियल न केवल बच्चों को हिंसक बना रहे हैं बल्कि उनमें सुपियरिटी कांप्लेक्स भी ला रहे हैं। बच्चों की बदल रही इन आदतों से न केवल उनके पेरेंट्स परेशान हैं बल्कि बहुत सारे स्कूल टीचर भी कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं।  कार्टून चैनल पर दिखाए जाने वाले बच्चों के पसंदीदा सीरियल की बात करें तो इनमें डोरेमोन, छोटा भीम, रोल नंबर ट्वेंटी वन क्रिस, हेनरी और ओगी बिल्ला प्रमुख हैं। स्कूल हो या घर बच्चों के दिमाग से ये किरदार जाने का नाम नहीं लेते। आलम यह होता है कि कुछ बच्चे इन्हें देखने के चक्कर में खाना-पीना भूल रहे हैं। क्योंकि इन सीरियल के किरदार हर वक्त बच्चों के जहन में घूमते रहते हैं, इसलिए वे खुद को भी वैसा ही मानने लगते हैं। आज हर बच्चा खुद को छोटा भीम, क्रिस, हेनरी और डोरमोन के कैरेक्टर के रूप में देखना पसंद कर रहा है।  क्रिस एक रिंग लीडर है। इसमें एक टीचर बच्चों को परेशान करता है, लेकिन बच्चे जिस तरह से टीचर को नीचा दिखाने की योजनाएं बनाते रहते हैं और नीचा दिखा भी देते हैं, वह बच्चों को एक अच्छा स्टूडेंट बनने में बाधक बना रहा है। यही कारण है कि पीटीएम में अकसर टीचर शिकायत करते हैं कि आपका बच्चा कहना नहीं मानता, हर वक्त शरारतें करता रहता है। हेनरी का कैरेक्टर जो बड़ों के प्रति दुर्व्यवहार का दिखाया गया है। यही नहीं वह गालियां तक देने में उतारू हो जाता है। माता-पिता को सताना, मेहमानों से बदतमीजी करना इस तरह के अवगुण बच्चों में इस तरह के सीरियल लेकर आ रहे हैं।

विशेषज्ञों की सलाह

विशेषज्ञों के अनुसार आप एकदम से बच्चों को ऐसे सीरियल की लत से दूर नहीं कर सकते। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें वक्त दें। बाहर घूमने ले जाएं। साइकिलिंग करवाएं। स्पोर्ट्स एक्टिविटी में रुचि पैदा करवाएं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे यह सब अपनी इच्छा से करें न कि उन्हें यह लगे कि यह हम पर थोपा जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App