ठेके के खिलाफ जमकर लगाए नारे

By: May 24th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  नौणी पंचायत के तहत मंडी भराड़ी में शराब का ठेका बंद न किए जाने से नाराज लोगों ने मंगलवार को ठेके के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने प्रशासन तथा स्थानीय विधायक पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है। ग्रामीणों ने अब निर्णय लिया है कि ठेके के विरोध में हर रोज सुबह 11 बजे से धरना-प्रदर्शन व क्रमिक अनशन किया जाएगा। नौणी पंचायत के मंडी-भराड़ी में खोले गए शराब के ठेके का शुरू से ही विरोध हो रहा है। यहां तक कि ग्रामीणों ने कठोर कदम उठाते हुए ठेके पर तोड़फोड़ भी की थी, जिसके चलते मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। ग्रामीणों ने कहा कि मंडी भराड़ी में शराब का ठेका बंद किए जाने की मांग को लेकर पंचायत प्रधान निर्मला राजपूत व बीडीसी मेंबर दौलतराम की अगवाई में एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। आठ मई को विधायक बंबर ठाकुर से भी मुलाकात की गई। विधायक ने आश्वस्त किया था कि दो दिनों के भीतर ठेका हटा दिया जाएगा। 14 मई को जालपा देवी मंदिर में जागरण में पहुंचे विधायक ने अपना आश्वासन दोबारा दोहराया। 17 मई को उन्होंने प्रशासन को ठेका हटाने के लिए कहा। इसके बाद भी स्थिति जस की तस रहने पर 20 मई को फिर से डीसी व एडीएम से मुलाकात की गई। उन्होंने 22 मई तक ठेका उठाने का आश्वासन दिया, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद नतीजा ढाक के तीन पात वाला ही है। प्रदर्शन में पंचायत प्रधान निर्मला राजपूत, बीडीसी मेंबर दौलतराम, जिला परिषद के पूर्व सदस्य रामप्रकाश धीमान, भाजयुमो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश ठाकुर, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष तुषार तथा पंकज, कपिल देव, सुरेश, रामकृष्ण, इंद्र सिंह, देवीराम, विजय, अजय, प्रेमलाल आदि ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App