ड्रेस कोड थोपने का विरोध

By: May 22nd, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षकों पर ड्रेस कोड थोपने का कड़ा विरोध किया है। शिक्षकों पर बेवजह इस तरह का दबाव बनाना तर्कसंगत नहीं है। ऐसे आदेशों को तुरंत निरस्त किया जाए। राजकीय अध्यापक संघ जिला हमीरपुर की समस्त कार्यकारिणी की बैठक बाल स्कूल हमीरपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने की।  इसमें चीफ पैट्रन जिला हमीरपुर व पूर्व प्रदेश महासचिव अजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में अध्यापकों व छात्रों से संबंधित समस्याओं पर गहनता से परिचर्चा की गई। बैठक में 27 मई  को प्रस्तावित सद्बुद्धि यज्ञ व विधानसभा के परिसर में धरने के संबंध में विस्तार से रणनीति तय की गई। बैठक में 4-9-14 के संबंध में 7-7-14 व 9-9-14 की अधिसूचना रद्द करना, एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन पद्धति बहाल करना, शिक्षक सम्मान योजना में बदलाव किया जाए। सभी शिक्षकों को लाभ देने की तैयारी की जाए। गणति विज्ञान, और अंग्रेजी के शिक्षकों को शिक्षक सम्मान योजना से जोड़ा जाए। अध्यापकों की पदोन्नति के उपरांत वित्तीय लाभ देने के लिए दो वर्ष का प्रोविजन पीरियड समाप्त किया जाए। सभी श्रेणी के अध्यापकों को जिन्होंने 15 वर्ष की सेवा अवधि पूरी कर ली है, दो विशेष वेतन वृद्धियां दी जाएं। भाषा अध्यापक व शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी का पदनाम दिया जाए, पीजीटी का पदनाम पूर्व की तरह प्रवक्ता बहाल किया जाए। बैठक में सभी खंडों के अध्यक्ष, महासचिव व वित्त सचिव उपस्थित रहे।  हमीरपुर खंड प्रधान सुदर्शन, सुजानपुर खंड प्रधान राजीव कौंडल, रितेश, राजेंद्र प्रसाद, अजय शर्मा, क्रांति शर्मा, प्रदीप ठाकुर, सतीश, लक्की शर्मा, सुशील चौहान, अश्वनी, पृथ्वी रांगड़ा, दिनेश व कमल राज अत्री आदि ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App