तालाब की जमीन उद्योग को

By: May 24th, 2017 12:05 am

बद्दी —  ग्राम पंचायत भटौलीकलां के जनप्रतिनिधियों ने सरकारी विभाग पर बने तालाब की भूमि उद्योग को बेचने की शिकायत सीईओ बीबीएनडीए से की है। शिकायत में उक्त उद्योग को बिजली, पानी की अनुमति न देने को कहा। मंगलवार को ग्राम पंचायत भटौलीकलां का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत प्रधान सोनु देवी की अध्यक्षता में सीईओ बीबीएनडीए आदित्य नेगी से मिला व प्रतिनिधिमंडल में शामिल उपप्रधान गुरमीत जग्गा, वार्ड पंच गुरदयाल, पंच मेघ, पुष्पा देवी, जसविंद्र ठाकुर, संदीप कौर, प्रेम लता, निर्मला, लक्ष्मी, दिलवाग, पूर्व पंच कमल ज्ञानी, विकास ठाकुर, कुलदीप, त्रिलोकी समेत अनेक लोगों ने सीईओ. बीबीएनडीए को बताया कि झाड़माजरी में तालाब के साथ लगने वाली जमीन जो कि हाल ही में उद्योग विभाग द्वारा बेची गई है जिसका ग्राम पंचायत भटौकलां विरोध करती है। इसके बारे में जब सीईओ बीबीएनडीए आदित्य नेगी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में उनसे मिला था। उन्होंने बताया कि अगर यह निर्माण कार्य पंचायत की भूमि पर हो रहा है तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी व उक्त उद्योग को किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी जाएगी। शिकायत आई है व उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App