तीन साल पूरे, 63 सी एंड वी टीचर पक्के

By: May 24th, 2017 12:01 am

शिमला —  अनुबंध आधार पर 31 मार्च, 2017 तक तीन साल पूरा करने वाले 63 सी एंड वी अध्यापकों को नियमित किया गया है। प्रारंभिक विभाग ने इनकी सूची जारी कर दी है। इनमें रंजीत सिंह, उर्मिला, नीशा, सोनिका, प्रवीण कुमारी, सरोज कुमारी, अनुराधा, गुलविंद्र, मान सिंह, दीपिका, सपना, मनजीत, ओम प्रकाश, कुसुम, रामेश्वरी, अर्पना, मनजीत कुमार, जोगेंद्र पाल, मनमोहन, अंकिता, योगराज, कृष्णा कुमारी, समृति, सुधीर, कमल किशोर, पंकज सुमन, रीता चौधरी, नवल किशोर, संजीव कुमार, सुशांत, अनिल कुमार, देवराज, प्रकाश चंद, राजेश कुमार, चरणजीत सिंह, प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, लव, वीरेंद्र कुमार, चरणजीत, सतीश कुमार, श्याम सिंह, लुतन, अमरनाथ, बाली नाथ, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, जितेश कुमार, विमल प्रकाश, राकेश कुमारी, केवल, राकेश कुमार, रजनी देवी, अनबिनता, सैणी कुमार, रेखा कुमारी, राहुल शर्मा, सरोज कुमारी, राजेंद्र सिंह, कैलाश चंद व दौलत राम शामिल हैं।

स्पोर्ट्स कोटे से नौ बने पीजीटी

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की सिफारिशों के आधार पर नौ शिक्षकों को पीजीटी पर तैनाती दी गई है। इसमें जितेंद्र चौहान, रूमा कुमारी, लवली ठाकुर, सपना सुमन, विजय चौहान, टिमसी सहानी, अनिल कुमार, प्रेम चंद, निशा देवी शामिल है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App