तेज हवाओं ने पारा उड़ाया, पेड़ उखाड़े

By: May 22nd, 2017 12:10 am

newsपालमपुर —  रविवार दोपहर बाद चली तेज हवाओं और बारिश के चलते उपमंडल में तामपान लुढ़क गया। वहीं तेज हवाओं के कारण कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने और बगौड़ा में आसमानी बिजली से बिजली के उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, चढि़यार रोड-राजपुर मार्ग पर यूनिवर्सिटी के नजदीक टांडा में सड़क पर भी पेड़ गिरा है। बारिश और हवाओं से भवारना के भीखाशाह में चल रहे मेले में भी दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 30 डिग्री के पार चल रहा पालमपुर का पारा भी नीचे आ गया, जिससे लोगों ने बढ़ती गर्मी से राहत पाई है। एसडीएम पालमपुर अजीत भारद्वाज ने बताया कि बगौड़ा में उपकरण खराब होने के अलावा फिलवक्त किसी अन्य नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

पंचरुखी में दिन में अंधेरा

newsपंचरुखी –  पंचरुखी में रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम खराब से अंधेरा छा गया। सड़कों पर ड्राइवरों को वाहनों की लाइट जलाकर गुजरना पड़ा। तूफान व जोरदार बारिश से कई घरों में चल रहे समारोह में लगाए टैंट भी उड़ गए, जिससे फंक्शन का सारा मजा किरकिरा हो गया।  तूफान से आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा है

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App