धमाकों पर दर्ज करो केस

By: May 24th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  भाजपा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, सदर मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महामंत्री प्यारे लाल चौधरी, नंदलाल चंदेल, उपाध्यक्ष हंसराज शर्मा, उर्मिला कौशल, रमेश चंद कौंडल, केहर सिंह ठाकुर, सचिव सोहन सिंह, भारत भूषण, नीतू मिश्रा, प्यार सिंह, मीना देवी व अन्य ने कहा कि पिछले लंबे समय से धौणकोठी में रिलायंस द्वारा बिछाए गए टावर लाइन में धमाके हो रहे हैं व सरकार और प्रशासन का लगातार इसमें चुप रहना संदेह के घेरे में है। एक तरफ जहां कई लोगों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा, वहीं, आम लोग धमाकों की वजह से सदमें में हैं व लगातार लोगों में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से टावर लाइन में विस्फोट की शिकायतें आ रही थीं, लेकिन प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण खतरा और बढ़ गया है। टावर लाइन में विस्फोट होने के कारण लगभग 24 मकान आग की चपेट में आए हैं तथा लोगों के टीवी, फ्रिज, पंखें व बिजली से संबंधित सामान विस्फोट के कारण जल गया है, जिससे भारी नुकसान हुआ है और न तो कोई एफआईआर इस मामले में अभी तक दर्ज हुई है और सरकार ने भी इस मामले में कमेटी का गठन कर लीपापोती का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी इस टावर लाइन को बिछाने का कार्य किया है, आखिर सरकार उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द इस मामले में कोई ठोस कदम उठाएं व जनता को इस मामले में विश्वास में लाए, नहीं तो सदर भाजपा प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App