धर्मशाला के रास्ते अंतरराष्ट्रीय तमगे

By: May 26th, 2017 12:06 am

newsधर्मशाला— देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और चमकाने के लिए दर्जनों खिलाड़ी खेल नगरी धर्मशाला में पसीना बहा रहे हैं। देश भर के खिलाडि़यों की पहली पसंद बन चुका सिंथेटिक ट्रैक व धर्मशाला स्पोर्ट्स सेंटर एक्सीलेंस सेंटर बनने की ओर अग्रसर है। मौजूदा समय में तीन नेशनल कैंप धर्मशाला में चल रहे हैं। इसमें हिस्सा ले रहे खिलाड़ी लंदन में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप व टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक लाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। यही हीं, यहा खिलाड़ी करीब पांच माह तक धर्मशाला में रहकर कड़ा अभ्यास करेंगे। भारत को पदक दिलाने के लिए करीब तीन दर्जन से अधिक राष्ट्रीय स्तर इन दिनों धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक पर पसीना बहा रहे हैं। देश के सबसे खूबसूरत व हाई एल्टीच्यूट पर स्थित इस ट्रैक के दीवाने खिलाड़ी यहां हर दिन कई घंटे अभ्यास कर रहे हैं। तिरंगे को खेलों की दुनिया में आगे रखने की उम्मीद लिए इन खिलाडि़यों का लक्ष्य मात्र दुनिया में देश को सबसे आगे खड़ा करना है। इन खिलाडि़यों को तलाशने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कोच भी इनकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखते हुए खामियों को सुधारते हुए इनमें ही भारत की विजय का सपना पाले हुए हैं।

एथलेटिक्स के लिए तीन नेशनल कैंप

newsधर्मशाला में इन दिनों तीन अलग-अलग नेशनल कैंपों में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बॉक रेस में 11 लड़के व छह लड़कियां सुबह शाम कैंप में अपने-अपने कोच के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे हैं। इसी तरह मध्यम एवं लंबी दूरी की 800, 1500, 3000, पांच हजार और दस हजार मीटर की रेस के कैंप में 13 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 400-400 मीटर की रिले रेस के कैंप में 13 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें छह पुरुष व सात महिला खिलाड़ी शामिल हैं। यह राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पांच अगस्त तक धर्मशाला में ही रह कर अपने खेल को और निखारने को अभ्यास करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App