धौलरा में बाबा नाहर सिंह को नई गेहूं का भोग

By: May 24th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  शहर के धौलरा स्थित बाबा नाहर सिंह मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। ज्येष्ठ माह के ज्येष्ठ मंगलवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा नाहर सिंह के मंदिर में माथा टेका। ग्रामीण क्षेत्रों से अपने आराध्य देव के मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने गेहूं की कटाई के बाद नई फसल का रोट भी बाबा के चरणों में चढ़ाया। इस दौरान पूरा क्षेत्र बाबा नाहर सिंह बजिया के उद्घोषों से गूंज उठा। लोगों की अटूट आस्था के केंद्र बाबा नाहर सिंह मंदिर में श्रद्धालुओं की आमद हालांकि साल भर लगी रहती है, लेकिन ज्येष्ठ माह में भीड़ अत्याधिक बढ़ जाती है। विशेष रूप से ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। ज्येष्ठ माह में गेहूं की नई फसल के आटे का रोट बनाकर बाबा को भोग लगाने की परंपरा है। इसी तरह सर्दियों में मक्की की फसल तैयार होने पर भी रोट चढ़ाया जाता है। मंगलवार तड़के से ही नाहर सिंह मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंदिर के मुख्य द्वार से बाहर तक भी श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। हालांकि भीड़ की वजह से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए डेढ़-दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन उनके उत्साह और आस्था पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। श्रद्धालु नाहर सिंह बजिये दा-बोल साचे दरबार की जय जैसे उद्घोष लगाते हुए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। शहर के युवा व्यवसायी मनोहर राणा व उनके परिवार की ओर से भंडारे की व्यवस्था की गई। हजारों श्रद्धालुओं ने इसमें प्रसाद ग्रहण किया।

पंजाब से भी बाबा के दर पहुंचे श्रद्धालु

ज्येष्ठ माह का पहला मंगलवार होने की वजह से मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला गत सोमवार शाम से ही शुरू हो गया। बिलासपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों और यहां तक कि हिमाचल से सटे पंजाब से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। रात भर भजन-कीर्तन के माध्यम से वे नाहर सिंह बजिया की महिमा का गुणगान करते रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App