नई कार्यकारिणी के चुनाव तक नसीम मोहम्मद रहेंगे अध्यक्ष

By: May 8th, 2017 12:05 am

नाहन —  आल हिमाचल वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक सात मई, 2017 का आयोजन मुराद खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में नाहन शहर में किया गया, जो सहकार्यकारिणी के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। इस बैठक में निम्नलिखित पद चिन्हों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया व बैठक में उपस्थित सदस्यों में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए कि नसीम मोहम्मद दिनान को नई कार्यकारिणी के चुनाव होने तक अपने पद पर अध्यक्ष आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी बने रहेंगे तथा सोसायटी को पूर्ण कार्य पहले की तरह करेंगे। बैठक में कार्यकारिणी के संपूर्ण  सदस्यों ने हिमाचल सरकार का अभार व्यक्त करते हुए मुस्लिम समुदाय की पांच मई जातियों को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने पर धन्यवाद दिया, साथ ही यह भी आग्रह किया कि बची हुई जातियों को पिछड़ी वर्ग श्रेणी की जातियां भी इस श्रेणी में शामिल जल्द से जल्द शामिल करके मुस्लिम समुदाय को गरीबी की रेखा से निदान दिलाया जाए। बैठक के बारे जानकारी देते हुए सचिव शकिल अहमद ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की जो योजना स्कीम लागू की गई है, उसका लाभ कम छात्र ही ले रहे हैं, क्योंकि उनके परिवार की सालाना आय इस योजना के पैरामिटर के मुताबिक आपेक्षित नहीं है। प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व मैरिट कम मिनस की आय की अवधि बढ़ती अति आवश्यक है, जो 200000 लाख प्री मैट्रिक, 400000 लाख पोस्ट मैट्रिक व मैरिट कम  मिनस में 500000 लाख तक की जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कुल्लू के जिलाधीश यूनस खान व भारतीय पुलिस अधिकारी अंजुम आरा दंपति द्वारा शहीद अमरजीत सिंह की बेटी को गोद लेकर उसकी परवरिश व शिक्षा की गारंटीलेकर साहसी व सराहनीय  कार्य कर भारतीय समाज में प्रशंसनीय  कार्य करते हुए एक मिसाल कायम की तथा यह सोसायटी अल्पसंख्यक समुदाय में संपन्न परिवारों से आग्रह करती है कि ऐसे असहाय, गरीब बच्चों को अपनाकर समाज को उन्नत करने के लिए ऐसे कदम भविष्य में भी उठाते रहे, ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। इस अवसर पर आल हिमाचल वेलफेयर सोसायटी द्वारा कुमारी बुशरा नाहन शहर मो. चिडावाली की निवासी व गरीब परिवार से संबंधित है। ने सेकेंडरी शिक्षा में जमा दो की परीक्षा में पूरे हिमाचल में द्वितीय स्थान हासिल किया है, को भी सम्मानित करने का आश्वासन दिया है तथा जो बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में उच्च दर्जा हासिल करेंगे, उनको समय-समय पर सोसायटी सम्मानित करती रही है। आइंदा भी करेगी, ताकि ऐसे बच्चे औरों से प्रेरणा स्रोत बन सके। इस सभा के समापन में सभी सदस्यों ने सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में नई जातियों को शामिल करने पर सरकार को बधाई देते हुए दिलों से सम्मानित किया। इस सभा में कार्यकारिणी के अध्यक्ष मुरादखान, सचिव शकील अहमद, शाबीर खान उपाध्यक्ष, हाजी याकूब बेग यासीन, कैप्टन सलीम खान, हाजी यूसफ खान, असलम खान, मोहम्मद सादीक आदि उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App