नशे के सौदागरों को डालो जेल में

By: May 9th, 2017 12:05 am

ऊना —  जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार एवं कल्याण समिति व अपराध संबंधी बैठक पुलिस लाइन झलेड़ा में हुई, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ऊना अनुपम शर्मा ने की। बैठक में एएसपी मदन लाल कौशल, डीएसपी हैडक्वार्टर, कुलविंद्र सिंह, डीएसपी अंब जितेंद्र चौधरी, डीएसपी प्रोबेशनर चंद्रपाल सिंह सहित समस्त प्रभारी थाना, चौकीयात व प्रभारी यातायात उपस्थित शामिल हुए। ऊना में लंबित अभियोगों की प्रतिशता 19.67 प्रतिशत है, जो सराहनीय है। सभी प्रभारी थाना जात को आदेश दिए गए कि 2016-17 के लंबित मामलों का अन्वेषण शीघ्र पूर्ण करके चालान न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएं, वहीं शराब माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान में करीब 5632 बोतलें अवैध शराब व बीयर की बरामद की, जिसमें 5289 बोतलें देशी, 92 बोतलें अंग्रेजी तथा 92 बोतलें बीयर की बरामद हुई है। उन्होंने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि बीते महीने में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत 25 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 34 किलो 650 ग्राम चूरा पोस्त, दो किलो 382 ग्राम चरस, 30.600 ग्राम हेरोइन, 43.057 ग्राम गांजा, 260 नशीले कैपसूल, 15000 नशीली गोलियां तथा 500 मिली सिरप बरामद की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के समीप नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करें। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने निर्देश दिए कि अपने थाना क्षेत्र के तहत आते सभी आपराधियों का विवरण तैयार करें और उन पर कड़ी नजर रखे। अवैध खनन करने पर 19 वाहनों के चालान किए गए। एक लाख तीस हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 531 व्यक्तियों के चालान किए गए तथा उनसे 53600 रुपए जुर्माना वसूला गया।

जवानों को सम्मान

बैठक के दौरान अप्रैल माह के तहत कत्र्तव्य पालन के दौरान प्रशंसनीय कार्य करने पर जिला पुलिस के 10 पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी संस्ताव पत्र व 10 पुलिस कर्मियों को तृतीय श्रेणी संस्ताव पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। एसपी अनुपम शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अनुशासन में रहते हुए ईमानदारी, निष्ठा से कत्र्तव्यपालन करें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App