नौनिहाल बताएंगे, भुंतर कैसे हो साफ-सुथरा

By: May 26th, 2017 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल’ के स्वच्छता अभियान के तहत 25 स्कूलों में करवाई जाएगी स्पर्धा

भुंतर –  जिला कुल्लू का प्रवेश द्वार कैसे स्वच्छ बने, इसकी राह नौनिहाल दिखाएंगे। जिला कुल्लू के भुंतर में प्रदेश के अग्रणी मीडिया समूह  ‘दिव्य हिमाचल’ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता करवाएगा। प्रतियोगिता के तहत स्कूली बच्चे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली के प्रवेश द्वार भुंतर को कैसे स्वच्छ बनाया जाए इस पर अपने सुझाब देंगे और सबसे प्रभावी और अच्छे सुझाव देने वाले बच्चों को पांच जून को स्वच्छता अभियान रैली के दौरान सम्मानित किया जाएगा तो इन सुझावों को आगामी एक साल के स्वच्छता एजेंडे में भी स्थान दिया जाएगा। ‘दिव्य हिमाचल’ के स्वच्छता अभियान-परिवेश संरक्षण ध्येय हमारा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। जिला की करीब 45 संस्थाओं के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के तहत इस बार स्वच्छता निबंध प्रतियोगिता करवाई जाएगी तो स्वच्छता रैली भी भुंतर में निकाली जाएगी। इसके अलावा भुंतर में आगामी एक साल के लिए नगर पंचायत के साथ मिलकर स्वच्छता के एजेंडे भी तय किए जाएंगे। अभियान की आयोजन समिति के अनुसार निबंध प्रतियोगिता भुंतर व आसपास के करीब 25 स्कूलों में करवाई जाएगी। उक्त प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर वर्ग में होगी। जूनियर वर्ग में कक्षा दस तक के बच्चे प्रतिभागी होंगे और जूनियर स्तर पर जमा दो व कालेज स्तर के बच्चे प्रतिभागी होंगे। निबंध न्यूनतम 200 व अधिकतम 400 शब्दों का होगा और इसमें भुंतर की सफाई व्यवस्था पर अपनी राय रखेंगे। समिति के अनुसार तीन जून से पहले उक्त प्रतियोगिता को निर्धारित स्कूलों में स्कूली स्तर पर पूर करवाया जाएगा। समिति के अनुसार प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का निर्धारण दो स्तर पर किया जाएगा। प्रथम चरण में स्कूल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ तीन विजेताओं का चयन स्कूल प्रबंधन द्वारा किया जाएगा। वहीं इसके बाद दूसरे चरण में प्रत्येक स्कूल के विजेता रहे तीनों प्रतिभागियों के निबंध दस्तावेज आयोजन समिति के पास जमा होंगे और आयोजकों द्वारा गठित विशेष समिति इनमें से श्रेणीनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चुनेगी। आयोजन समिति के सहप्रभारी संदीप काचरू ने बताया कि सभी प्रतिभागी स्कूलों से इस बारे में संपर्क किया जा रहा है। उन्होने बताया कि स्थानीय नगर पंचायत के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान समिति साल भर के स्वच्छता के एजेंडे तय करती है। उनके अनुसार पिछले साल के तय एजेंडों में 90 फीसदी पर कार्य किया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App