पंवार कालेज में जुटे नामी प्रोफेसर

By: May 24th, 2017 12:05 am

सोलन —  एमएस पवार कम्युनिटी एंव टेक्निकल कालेज सोलन के सभागार में मंगलवार को मोंटकाम कम्युनिटी कालेज सीडनी, अमरीका के सयुंक्त प्रावधान से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरेडियन कंपनी के एमडी व एमएस पंवार कालेज ट्रस्ट के चेयरमैन विनोद गुप्ता ने की। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए कम्युनिटी कालेज के प्रतिनिधियों के अलावा मोंटकांम कम्युनिटी कालेज के दस विद्यार्थी और पांच शिक्षाविधियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एचसी शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कम्युनिटी कालेज हमारी शिक्षा प्रणाली में बुहत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सीमित सीट होने की वजह से विद्यार्थी दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं। इसके लिए विवि ने कम अवधि के पाठयक्रम चलाए हैं, जिनमें दाखिला लेकर विद्यार्थी प्रोद्योगिकी एंव बागबानी विषयों में शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। भारत कम्युनिटी के जनक चेन्नई से आए डा. जेवियर्स एलफनसों ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारी असमानताए हैं और काफी बड़ी संख्या में परिवारों के विद्यार्थी अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओहवों स्टेट विश्वविद्यालय अमेरिका की प्रो. डा. लिंडा सिरा हेगडोरन ने अमरिका में चल रहे 1200 कम्युनिटी कालेज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लाए गए अभूतपूर्व परिर्वतनों में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में एमएस पंवार कालेज के निदेशक डा. बीएस पंवार ने सभी लोगों का धन्यवाद प्रस्तुत किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App