पद्मावती कालेज में गिद्दे पर धमाल

By: May 19th, 2017 12:05 am

नाहन  —  सिरमौर जिला के नाहन स्थित माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग में गुरुवार को नर्सिंग सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम नाहन आईएएस अधिकारी कृतिका कुल्हारी व आईपीएस प्रोबेशन डा. मोनिका ने भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता के बाद मुख्यातिथि ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सर्वप्रथम प्रार्थना गीत की प्रस्तुति दी, जिसके पश्चात निहारिका ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। कालेज की प्रधानाचार्य रिझि आशीष ने इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि का स्वागत किया ।  इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंची एसडीएम नाहन कृतिका कुल्हारी व एएसपी डा. मोनिका ने नर्सिंग की छात्राओं का आह्वान किया कि समाज में सेवा का सबसे बेहतरीन कार्य एक नर्स का है। इस अवसर पर माता पदमावती कालेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल जैन व सचिव सचिन जैन ने कालेज की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर मेकिंग, तर्क वितर्क प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी छात्राओं द्वारा दी गई, जिसमें लघु नाटिका, पंजाबी गिद्दा, एकल गान व बालीवुड की फिल्मों पर आधारित नृत्यों की भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर कालेज की अध्यापिकाओं में प्रभजीत, नेहा, डिंपल, गीता, ममता, दिव्या, नीरज, कनिका, नंदिनी, ज्योति, प्रवेशिका व रिधिमा द्वारा नर्स ए व्यायस टू लीड विषय पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कृतिका कुल्हारी व डा. मोनिका द्वारा माता पद्मावती की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए आकर्षक कार्यक्रमों की खूब प्रशंसा की गई तथा छात्राओं को प्रत्येक परिस्थिति में संघर्षरत रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विजेता छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए, जिसमें तर्क वितर्क प्रतियोगिता में टीम-बी की छात्राओं साक्षी, अर्शिया, आशिमा, प्रियंका, नैनसी व प्रियंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में प्रियदर्शनी, वर्षा व परीक्षा ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कालेज मैनेजमेंट समिति के सदस्य व स्टाफ उपस्थित था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App