परिवार को फूड प्वाइजनिंग, बच्चे की मौत

By: May 22nd, 2017 12:01 am

शिमला में राजमाह-चावल खाने से बीमार हुआ परिवार, परिजन खतरे से बाहर

शिमला  – राजधानी के विकासनगर में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्य को फूड प्वाइजनिंग हो गया, इनमें से एक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों को गंभीर हालत में आईजीएमसी लाया गया। इनमें से अंशुल (16) की रविवार सुबह मौत हो गई। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आईजीएमसी के एमएस डा. रमेश ने बताया कि मूल रूप से सरकारघाट निवासी दुनी चंद विकासनगर में रहते हैं। दुनी चंद शिमला नगर निगम में कार्य करते हैं। शनिवार को उनके परिवार के पांच सदस्यों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। इनमें अंशुल की हालत बेहद खराब थी और उसे पीडियाट्रिक्स विभाग में आईसीयू में भर्ती किया गया था। रविवार सुबह अंशुल की आईजीएमसी में ही मौत हो गई। अंशुल के माता-पिता दादी और भाई फिलहाल खतरे से बाहर हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। चिकित्सकों के मुताबिक प्रभावित परिवार ने शुक्रवार रात को भोजन में राजमाह और चावल खाए थे। इसके बाद शनिवार सुबह सबकी हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि अंशुल की मौत की वजह के लिए फूड प्वाइजनिंग किस हद तक जिम्मेदार है, यह पूरी तरह साफ नहीं है।

घर के खाने से यह कैसे संभव

डा. रमेश का कहना है कि परिवार के सदस्यों के मुताबिक खाना ताजा था। ऐसे में किसी प्रिजर्वेटिव या किसी जहरीली केमिकल के कारण फूड प्वाइजनिंग हो सकती है। अंशुल की मौत के बाद परिवार और सगे संबंधी सकते में हैं कि घर में राजमाह चावल खाने से कैसे अंशुल की मौत हो सकती है। डा. रमेश के मुताबिक परिवार के चार अन्य सदस्यों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें जल्द छुट्टी दे दी जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App