परौर पंचायत में मार गिराए छह बंदर

By: May 21st, 2017 12:05 am

भवारना – प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र से उत्पादी बंदरों को मारने के लिए ली गई स्वीकृति को सैद्धांतिक रूप से शनिवार से सुलाह विधानसभा क्षेत्र की परौर पंचायत से शुरू किया गया। सीपीएस जगजीवन पाल की मौजूदगी में  शिकारियों ने छह उत्पाती बंदरों को परौर पंचायत के वार्ड नंबर दो में मार गिराया । जिनको सीपीएस की अगवाई में गांव में ही हिंदू रीति-रिवाज के साथ दफना दिया। शिकारियों को वन विभाग की ओर से 500 रुपए प्रति बंदर मारने के भी दिए जाएंगे। शनिवार सुबह से ही सीपीएस जगजीवन पाल व परौर पंचायत की प्रधान सपना देवी व उपप्रधान अश्वनी के साथ घात लगाए बैठे  शिकारी सुरेंद्र कुमार व उनके साथियों को नौ बजे सफलता हाथ लगी। जब उत्पादी बंदरों की एक टोली गांव में आ धमकी। शिकारी ने बिना निशाना चूके फायरिंग की और छह बंदरों को मार गिराया। इस मौके पर सीपीएस जगजीवन पाल ने कहा कि सुलाह को उत्पाती बंदरों से निजात दिलवाई जाएगी। किसानों की फसल को सुरक्षा देने का मेरा लक्ष्य है।

सीपीएस बोले, जारी रहेगा अभियान

सीपीएस ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।  पूरे सुलाह विधानसभा क्षेत्र में बंदरों को मारा जाएगा। मैं खुद शिकारियों को प्रोत्साहित करूंगा। इससे पहले भी सीपीएस ने किसान हितों में ही सुलाह विस क्षेत्र से आवारा पशुओं को हटाने का अभियान छेड़ा था, जिसमे सीपीएस ने करीब 70 ट्रक आवारा पशुओं के अपने खर्चे पर गोसदन खज्जियां भिजवाए थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App