पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी

By: May 24th, 2017 12:05 am

चंबा —  हिमाचल परिवहन निगम के परिचालक शक्ति सिंह ने नोटों से पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार 20 मई को परिवहन निगम में अनुबंध पर कार्यरत परिचालक शक्ति सिंह को नोटों से भरा एक पर्स पड़ा मिला। इस पर्स में एटीएम के अलावा साढ़े बाइस हजार रुपए की नकदी पाई गई। शक्ति सिंह ने अपने स्तर पर पर्स मालिक का पता लगाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। बाद में परिचालक शक्ति सिंह ने नोटों से भरे पर्स को निगम के एसओ हितेंद्र सिंह पठानिया के सुपुर्द कर दिया। दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पर्स मालिक का सुराग लगाने में सफलता हासिल कर ली गई। यह पर्स भडियांकोठी के रमेश कुमार का निकला। बैंक से रमेश कुमार का मोबाइल नंबर हासिल कर संपर्क साधा गया। मंगलवार को आरएम बीके शर्मा और एसओ हितेंद्र सिंह पठानिया की मौजूदगी में शक्ति सिंह ने पर्स को मालिक रमेश चंद को सौंप दिया। पर्स वापस मिलने से खुश रमेश चंद ने परिचालक शक्ति सिंह को 1100 रुपए का पुरस्कार देने की पेशकश की। मगर शक्ति सिंह ने पुरस्कार राशि लेने से भी मना कर दिया। परिचालक शक्ति सिंह की ईमानदारी की शहर में चर्चा रही। उधर, परिवहन निगम के आरएम बीके शर्मा ने कहा कि परिचालक शक्ति सिंह की ईमानदारी एवं निष्ठा कार्य के लिए प्रबंधन से प्रशंसनीय पत्र देने की सिफारिश करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App