पशु हेल्पलाइन

By: May 18th, 2017 12:05 am

गर्मी में पशुशाला में जरूर लगाएं पंखा

जिस तरह से इनसान पर गर्मी का असर होता है उस तरह पशु भी ज्यादा गर्मी से पूरी तरह प्रभावित होता है। यहां तक कि गर्मी सहन न कर पाने पर वह खाना-पिना भी त्याग देता है। 25 डिग्री से ज्यादा तापमान पशु को तनाव की स्थिति पर पहुंचा देता है और 40 डिग्री तक पहुंचते-पहुंचते पशु  अपनी रूटीन डाइट का आधा कर देता है जिससे कई बार उससे मुंह से झाग निकलता है। वह दूध देना बंद कर देता है। ऐसे हालात में निम्नलिखित उपाय कर पशु को सुविधाजनक स्थिति पर पहुंचाया जा सकता है।

बाह्य तापमान ज्यादा होने पर आप ये उपाय करें

पशु को पेट के कीड़ों की दवाई दें। पशु के पास हर समय साफ व ठंडा पानी उपलब्ध करवाएं।

पशु के पास छांव वाली जगह अवश्य हो। पशु के घराल में पंखा या पानी का फव्वारा लगाकर उसे ठंडा कर सकते हैं। पशु के आहार को उसके पास ले जाएं। अगर चरागाह हो तो पशुओं को शाम/रात्रि को वहां पर ले जाएं। घास/आहार को पानी में मिलाकर/डुबोकर खिलाएं। बचा हुआ चारा सुबह फेंक दें। उसे थोड़ा-थोड़ा दिन में चार-पांच बार खिलाएं। उसे दाना की मात्रा बढ़ा दें। उसे खनिज मिश्रण 50 ग्राम प्रतिदिन खिलाएं।

हम बाह्य तापमान को नहीं बदल सकते, परंतु ऐसा कदम अवश्य उठा सकते हैं, जिससे पशु पर इसका प्रभाव कम हो जाए, पशु गर्मी के तनाव में न आए व उसके दूध देने में कमी न आए।

डा. मुकुल कायस्थ वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, उपमंडलीय पशु चिकित्सालय पद्धर(मंडी)

फोनः 94181-61948

नोट : हेल्पलाइन में दिए गए उत्तर मात्र सलाह हैं।

Email: mukul_kaistha@yahoo.co.in

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App