पशु हेल्पलाइन

By: May 25th, 2017 12:02 am

कमजोर पशु को खिलाएं खनिज मिश्रण

मेरी एक डेढ़ साल की बछड़ी है। वह अपने आप खड़ी नहीं हो पाती। उसका खाना-पीना ठीक है। उसको पेट के कीड़ों की दवाई व ताकत के इंजेक्शन भी लगवाए हैं। अब क्या करें?

सुरेश कुमार, बड़सर

खड़ा करने पर आपकी बछड़ी खड़ी हो जाती है व ठीक चलती-फिरती है इसका मतलब आपका पशु अत्यधिक कमजोर है। अभी आप अपने पशु को

-पशु आहार एक किलो सुबह व एक किलो शाम को खिलाएं।

-खनिज मिश्रण 30-35 ग्राम प्रतिदिन खिलाएं।

-उसकी टांगों की मालिश मीठे तेल (अलसी, तिल का तेल) से रोज करें।

-साथ ही पेट के कीड़ों की दवाई 21 दिन बाद दोबारा दें।

-अभी आपकी बछड़ी इतनी कमजोर है कि वह अपने आप खड़ी नहीं हो सकती है। इस कमजोरी का प्रभाव उसके प्रजन्न अंगों पर भी पड़ता है, जो कमजोर हो जाते हैं। इसी वजह से यह पशु शीघ्र गरमाने के लक्षण नहीं देगी व अगर गरमाती भी है तो कृत्रिम, प्राकृतिक गर्भाधान करवाने के बावजूद यह गाभिन नहीं हो पाएगी।

एक अच्छी जेएक्स बछड़ी का 15-18 महीने में गर्भाधान हो जाना चाहिए, परंतु आपकी बछड़ी का गर्भाधान शायद अढ़ाई-तीन साल की उम्र में हो। इसी वजह से आपको कभी आर्थिक व मानसिक नुकसान भी होगा। इसीलिए जब भी गाय की प्रसूति होती है, तो उसके बच्चे की देखभाल वैज्ञानिक ढंग से होनी चाहिए ताकि उसका 15-18 महीने में कृत्रिम गर्भाधान हो जाए व वह गाभिन हो जाए। अगली बार जब भी आपके पशु की प्रसूति हो तो आप निकटतम पशु चिकित्सक से मिलकर गाभिन पशु व उसके होने वाले  बच्चे के बारे में अवश्य जानकारी लें, ताकि उसके बछड़े, बछड़ी का पालन आप वैज्ञानिक ढंग से कर सकें।

डा. मुकुल कायस्थ वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, उपमंडलीय पशु चिकित्सालय पद्धर(मंडी)

फोनः 94181-61948

नोट : हेल्पलाइन में दिए गए उत्तर मात्र सलाह हैं।

Email: mukul_kaistha@yahoo.co.in

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App