पहेली बना एलियन तारा, उलझे वैज्ञानिक

By: May 23rd, 2017 12:04 am

यूं तो पूरा बह्मांड ही एक अबूझ पहेली है, लेकिन पिछले कुछ समय से दुनियाभर के खगोलशास्त्री एक अजीब सी दुविधा में फंसे हुए हैं। इसकी वजह है एक अनोखा खगोलीय पिंड। यह पिंड काफी रहस्यमय है। इससे जुड़ी बातें इसे किसी भी अन्य ज्ञात तारे से अलग बनाती हैं। इसी अनोखेपन के कारण खगोलशास्त्री ने इसे ‘एलियन मेगास्ट्रक्चर’ का नाम दिया है। कुछ ही दिनों के अंदर इस पिंड की करीब 22 फीसदी रोशनी घट गई है। इस तारे की चमक समय-समय पर घटती-बढ़ती रहती है। यह तारा धरती से लगभग 1300 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। इस खगोलीय पिंड का आधिकारिक नाम ‘केआईसी 8462852’ है। इस पिंड की रोशनी न केवल नियमित तौर पर कम होती जाती है, बल्कि कुछ समय बाद इसकी स्वाभाविक चमक फिर से वापस भी आ जाती है। इस तरह का स्वभाव किसी भी अन्य ज्ञात तारे में नहीं देखा गया है। वैज्ञानिक इस तारे की इस अजीबोगरीब आदत को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस तारे को सबसे पहले 2015 में देखा गया था। केप्लर स्पेस टेलीस्कोप की मदद से तब यह पहली बार नजर आया था। यह टेलीस्कोप दूर के तारों की चमक में आ रहे अंतर पर नजर रखता है। वैज्ञानिक समझ नहीं पा रहे हैं कि इस तारे की प्रक्रिया बाकी तारों से इतनी अलग कैसे है। तारा अगली बार कब मंद पड़ेगा, इसका अंदाजा लगाना भी संभव नहीं है। कई खगोलशास्त्री इसके लिए अलग-अलग थियोरी को कारण बता रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी व्याख्या इसे ठीक तरह से नहीं समझा सकी है। कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तारे के सामने से जब धूमकेतु गुजरते होंगे तो इसकी रोशनी मंद दिखती होगी। कुछ का कहना है कि इसके पास स्थित ग्रह टूट गए हैं और उनके टूटे हिस्सों के बीच में आने के कारण यह तारा ठीक से नहीं दिख पा रहा है। कई खगोलशास्त्रियों का मानना है कि किसी ‘एलियन मेगास्ट्रक्चर’ के कारण इस तारे की रोशनी मंद हो जाती है। यह थियोरी देने वाले खगोलशास्त्री मानते हैं कि एक एलियन पिंड इस तारे के चारों ओर परिक्रमा करता है और उसकी ऊर्जा खींचता है।  उम्मीद है कि आने वाले समय में वे इस एलियन मेगास्ट्रक्चर की पहेली सुलझाने की दिशा में कुछ कदम आगे बढ़ सकेंगे। पूरी पहेली सुलझा पाने की संभावना तो फिलहाल बहुत दूर ही लग रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App