पांच साल बीते…ट्रांसफर नहीं हुई जमीन

By: May 19th, 2017 12:05 am

पतलीकूहल चौराहे पर वन विभाग की पौने तीन बीघा में बस अड्डा बनाने का था प्रस्ताव

पतलीकूहल  – पतलीकूहल कस्बे में पार्किंग की सुविधा न होने से लोगों को जहां वाहन खड़ा करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं, वहीं दुकानदारों की दुकानों के आगे वाहनों को खड़ा करके उन्हें भी इससे परेशानी उठानी पड़ रही है। यही नहीं एनएच-21 पर स्थित इस कस्बे में वाहनों की आवाजाही से हर पल जाम की स्थिति बनी रहती है। पतलीकूहल से डोभी पुल तक पुलिस के जवान सुबह से शाम तक ड्यूटी देते हैं, लेकिन गाहे-बगाहे जाम लग जाता है। पिछले कई वर्षों से पतलीकूहल के चौराहे पर वन विभाग की करीब पौने तीन बीघा भूमि पर बस टर्मिनल को लेकर निर्माण करने की योजना बनाई गई, मगर अभी तक मामला लटका हुआ है। इस भू-भाग पर लोग पार्किंग के लिए नेताओं से आग्रह करते रहे हैं, मगर उनकी यह मांग अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है। पतलीकूहल में बस टर्मिनल के फोरेस्ट लैंड को हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाम करवाना था, मगर पांच साल से यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि वन विभाग की इस भूमि पर हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू ने बस अड्डा विकसित करने की मांग की थी, मगर उनकी यह योजना भी ठंडे बस्ते में पड़ गई है। लोगों का कहना है कि यदि पतलीकूहल चौराहे पर वन विभाग की इस भूमि पर पार्किं ग की सुविधा प्रदान होती है, तो पतलीकूहल क स्बे में जाम की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी, वहीं पतलीकूहल व्यापार मंडल के प्रधान अर्जुन देव गौतम ने बताया कि इस पौने तीन बीघा भूमि में बिल्व के पेड़ हैं, जिसकी लकड़ी केवल जलाने के काम ही आती है। यदि प्रशासन इस क्षेत्र में पार्किंग बनाता है, तो यह स्थल यहां के टैक्सी आपरेटर्ज ,थ्री व्हीलर, टैंपों जीप इत्यादि की पार्किंग के लिए बढि़या स्थल रहेगा और कस्बे में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। हालांकि परिवहन मंत्री जीएस बाली ने एक वर्ष पूर्व यहां आकर इस स्थल के लिए 50 लाख रुपए की राशि देने का वादा किया था, मगर फोरेस्ट लैंड के हिमाचल पथ परिवहन निगम को ट्रांसफर न होने के कारण अभी तक यह मामला लटका हुआ है। लोगों ने मांग की है कि आने वाले विस चुनाव से पहले पतलीकूहल में बस टर्मिनल और पार्किंग की सुविधा मुहैया करवाई जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App