पानी को न तरसें कालका के लोग

By: May 24th, 2017 12:05 am

विधायक लतिका के अधिकारियों को बिजली-पानी सुविधा दुरुस्त करने के निर्देश

कालका – कालका की विधायक लतिका शर्मा ने मंगलवार को  कालका में स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में उपमंडल कालका के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिजली एवं जन स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे गर्मियों के मौसम में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को पीने के पानी मुहैया करवाया जा सके। इसके साथ-साथ उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पहले से ही मोरनी जैसे पहाड़ी क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रायतन क्षेत्र के गांवों का दौरा किया जा चुका है और इस दौरान जो भी समस्याएं उन्हें प्राप्त हुई हैं वे संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई थीं। उनका भी प्राथमिकता के आधार पर निदान करें। उन्होंने कहा कि गांव बाड़ में स्थित डिस्पेंसरी को कालका में स्थानांतरित किया गया है और गांव वासियों ने उसे पुनः गांव में स्थापित करने संबंधित आवेदन दिया है तथा इस दिशा में उच्च स्तरीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है, ताकि इस समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो सके। उन्होंने उप मंडल अधिकारी, कालका रिचा राठी को भी संबंधित विभागों को दी गई समस्याओं का निपटान करवाना सुनिश्चित करें और इस दिशा में अधिकारियों की बैठक आयोजित कर की गई कार्रवाई की समीक्षा भी करें। इस पर एसडीएम ने बताया कि उन्होंने समस्याओं की हार्ड कॉपी संबंधित अधिकारियों को भेजी है और उसकी फोटो कापी अपने रिकार्ड में रखी हुई है। समय-समय पर संबंधित विभागों से की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की जा रही है। विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को परामर्श देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्ष़ेत्रों से संबंधित समस्याओं के बारे में एसडीएम कालका को अवगत करवाएं, ताकि संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उन्हें पूर्ण करवाया जा सके। इस अवसर पर रिचा राठी, तहसीलदार डा. कुलदीप, मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुच्चा राम माजरा, उप चेयरमैन प्रीतम, मंडल अध्यक्ष संजीव कौशल, 2कालका के मंडल अध्यक्ष इंदर व पिंजौर के मंडल अध्यक्ष सुनील, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुजीत राही सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App