पार्किंग की टेंशन जल्द होगी दूर

By: May 22nd, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  भोटा में पार्किंग कांप्लेक्स के लिए नगर पंचायत इसी सप्ताह टेंडर प्रक्रिया आरंभ करेगी। सीएम वीरभद्र सिंह के बड़सर प्रवास के दौरान रखी गई इस पार्किंग की नींव के बाद नगर पंचायत ने कार्य में तेजी लाई है। लिहाजा टेंडर प्रक्रिया पूरी होते हुए इस पार्किंग कांप्लेक्स का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे पार्किंग की समस्या से जूझ रही नगर पंचायत भोटा की आवाम को काफी राहत मिलेगी। नगर पंचायत भोटा के कनिष्ठ अभियंता अश्वनी कुमार ने इस आश्य की पुष्टि करते हुए बताया कि इस तीन मंजिला पार्किंग के लिए सरकार ने 50 लाख की पहली किस्त जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि भोटा में पार्किंग स्थल की लंबे समय से उठ रही मांग को पूरा करने के लिए दो करोड़ रुपए का प्रोपोजल बनाकर प्रदेश सरकार को भेजा था। इसमें से पार्किंग के लिए सरकार ने 50 लाख की किस्त जारी हुई है। बड़सर मार्ग पर बनने वाली इस तीन मंजिला पार्किंग में पहली दो मंजिल में वाहनों को खड़े किए जाने की सुविधा दी जाएगी, जबकि तीसरी मंजिल में शॉपिंग कांप्लेक्स बनेगा। इस कांप्लेक्स में बनने वाली दुकानों को रेंट पर दिया जाएगा। इसके लिए करीब पांच कनाल की भूमि चिन्हित की गई है। बता दें कि अब तक भोटा में पार्किंग स्थल के न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करता पड़ता है। जगह-जगह वाहनों के बेतरतीब खड़े रहने से आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके चलते आए दिन वाहनों को जाम में फंस दो चार होना पड़ता है। ऐसे में नगर पंचायत की यह सौगात आने वाले दिनों में लोगों को काफी राहत प्रदान करेगी। भोटा में अब तक की यह सबसे बड़ा पार्किंग कांप्लेक्स बनने वाला है, जिसमें लोगों को पार्किंग के साथ शॉपिंग की भी सुविधा मिलेगी।  सरकार की इस देन से लोगों को आगामी दिनों में काफी लाभ मिलेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App