पालमपुर में डायलिसिस जल्द

By: May 21st, 2017 12:05 am

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. विनय महाजन ने दी जानकारी, माह के भीतर मिलेगी सुविधा

पालमपुर  – पालमपुर के सरकारी अस्पताल में एक माह के भीतर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और वह भी मात्र 750 रुपए में। सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डाक्टर विनय महाजन ने बताया कि पटियाला के एक दानवीर एसपी सिंह ओबराय दुबई में रहते हैं, जिन्होंने  अपनी एनजीओ सर्वदा भला से लगभग 32 लाख की छह डायलिसिस मशीनें पालमपुर अस्पताल को इस शर्त पर दान की हैं कि मरीज का डायलिसिस सिर्फ  साढे़ सात सौ रुपए में किया जाए, जो अन्य अस्पतालों में 1500 से लेकर 3000 रुपए तक का होता है। उन्होंने बताया कि इस मशीन  के साथ लगने वाले आरओ सिस्टम हेतु सांसद शांता कुमार ने डेढ़ लाख अपनी सांसद निधि से दिए हैं। उक्त मशीन का रखरखाव स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा इस अस्पताल को 200 बिस्तरों वाले अस्पताल का दर्जा दिया है और इसके लिए पूरे इन्फ्रास्ट्रचर का प्रावधान किया जा रहा है, जिसके तहत 15 करोड़ से बनने वाले पांच मंजिला भवन का टेंडर हो गया है, जिसमें दो माले पार्किंग हेतु इस्तेमाल होंगे। बाकी तीन इंडोर और अन्य के लिए इस्तेमाल होंगे। श्री  महाजन ने बताया कि एमर्जेंसी विभाग को ग्राउंड फ्लोर मे स्थापित कर दिया है, जहां  24 घंटे पूरा स्टाफ  अपनी सेवाएं दे रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र इस अस्पताल में कीमोथैरेपी, डे केयर कैंसर सेंटर, टीबी सेंटर, ट्रॉमा सेंटर और एमआरआई की सुविधाएं शुरू हो जाएंगी, जिनकी स्वीकृति आ चुकी है। यह जानकारी पालमपुर सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डाक्टर विनय महाजन ने दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App