पुलिस के हत्थे चढ़ा मिस्टर 420

By: May 24th, 2017 12:01 am

एफडी में दोगुना ब्याज देकर लाखों रुपए ठगने का आरोप

घुमारवीं – कम समय में एफडीआई को दोगुना करने व बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज देने का प्रलोभन देकर घुमारवीं से लाखों रुपए की ठगी करने वाली आरडीपीएल कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार रोहिल्ला को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है।  बताया जा रहा है कि  आरोपी हरियाणा में भी ठगी के मामले में गिरफ्तार था , जहां से घुमारवीं पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। ठगी के आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से इसे 29 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस के हत्थे चढ़े मिस्टर 420 पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी ठगी सहित कई मामले चल रहे हैं। उधर, डीएसपी हैडर्क्वाटर सोमदत्त ने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रवीण कुमार रोहिल्ला के खिलाफ घुमारवीं थाना में मामला दर्ज किया था। पुलिस इसकी गिरफ्तारी को छापामारी कर रही थी। हरियाणा पुलिस ने भी इसे गिरफ्तार किया था।  उसे 29 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक आरडी व एफडीआई का कारोबार करने वाली इस कंपनी का घुमारवीं में सीर खड्ड पुल के समीप आफिस खुला था।  लोगों की शिकायत पर कंपनी के खिलाफ 2015 में गबन व जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था। कंपनी का स्थायी पता दिल्ली का दिया गया था। यह कंपनी राष्ट्रीयकृत बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज व एफडीआई को कम समय में दोगुना करने का लोगों को प्रलोभन देती थी। लोगों से लाखों रुपए बटोरने के बाद कंपनी फरार हो गई थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App