पुली से नीचे गिरी कार

By: May 14th, 2017 5:43 pm

LOGO1डंगार- डंगार चौक से 500 मीटर की दूरी पर एनएच-103 पर सड़क को चौड़ा करने का कार्य चल रहा है, जहां पुली निर्माण कार्य जोरों पर है। शनिवार रात शिमला से कांगड़ा की ओर जा रही जाइलो गाड़ी नंबर (पीबी 01-6465) अचानक पुली में गिर गई। हालांकि इस हादसे में यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार जिस जगह सड़क चौड़ीकरण का कार्य चला हुआ है, वहां कोई भी साइनबोर्ड नहीं है। इस कारण वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार रात भी चालक को शायद पता नहीं था कि यहां पुली का काम चला है। गाड़ी की स्पीड तेज होने के चलते वह पुली की ओर सही तरीके से देख नहीं पाया और गाड़ी से नियंत्रण खो देने की वजह से गाड़ी पुली से नीचे गिर गई। सौभाग्यवश इस हादसे में किसी को भी चोटें नहीं आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हादसे में गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App