फिल्म रिव्यू : हाफ गर्लफ्रेंड

By: May 21st, 2017 12:05 am

कहानीः माधव झा (अर्जुन कपूर) बिहार का एक देहाती लड़का है, जिसे उसी के कालेज और अपने ही क्लास की एक लड़की रीया सोमानी (श्रद्धा) से प्यार हो जाता है। श्रद्धा दिल्ली की लड़की है, वह जिस धड़ल्ले से दमदार इंग्लिश बोलती है और यही एक अड़चन है इनके बीच। रीया आगे बढ़ना जानती है और माधव पर उसका भूत सवार है। अब देखना है कि क्या बिहार का यह लड़का उसके साथ आधा सफर तय कर पाता है।माना जा रहा है कि हममें से कइयों ने चेतन भगत का साल 2014 में आया नोवल पढ़ा होगा, जो फिल्म के इसी टाइटल से है, लेकिन ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ उनकी बेहतरीन कृतियों में शामिल नहीं। इसलिए मोहित सुरी ‘आशिकी- 2’ एक विलन ने पर्दे पर उसे कुछ इसी तरह उतारा भी है, जिसमें थोड़ा फन है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा बोरियत भी। फिल्म में मजा तब आता है जब बिहार के सिमराओ का रहने वाला लड़का दिल्ली की लड़की को देखता है और उस पर मुसीबत टूट पड़ती है। इसके बावजूद वह उल्लू का पट्ठा अपनी बहादुरी दिखाने के लिए आगे बढ़ता है और इसे देखना दिलचस्प है। अंदाजा लगाइए कि वह अंग्रेजी में बहुत मुश्किल से एक- दो शब्द बोल पाता है और वह लड़की ऐसे बर्ताव करती है मानो वह ब्रिटेन से इंपोर्ट होकर आई हो। इन सबके अलावा बास्केटबॉल और म्यूजिक में दोनों ही एक जैसे उस्ताद हैं। बहुत जल्द माधव की दीवानगी जानलेवा आकर्षण में बदल जाती है। उसके कालेज का दोस्त शैलेश, विक्रांत मस्सी उसे आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है, लेकिन माधव जो की पूरी तरह से मजनू के मोड़ में आ चुका है अपने दोस्त की किसी भी बात पर ध्यान नहीं देता। माधव और ऑडियंस दोनों के लिए रीया का कमिटमेंट फोबिक होना थोड़ा निराशा जरूर पैदा करता है। ऐसा लगता है कि हर दोस्त से ज्यादा,लेकिन गर्लफे्रंड से कम सेंटेंस आपको कुछ आगे सोचने से रोकने के लिए काफी हैं। माधव जो कि रीया का पीछा करते हुए पटना से न्यू यार्क तक पहुंच जाता है। फिल्म का फर्स्ट हाफ तो मौज-मस्ती भरा है, लेकिन इंटरवल के बाद का हिस्सा थोड़ा उबाऊ है। अर्जुन ईमानदार है, लेकिन बिहारी फिट में ढलने के लिए के लिए वह कुछ ज्यादी ही शहरी नजर आ रहा और श्रद्धा जो दिखने में तो काफी प्यारी लग रहीं, लेकिन गंभीरता में कमी नजर आ रही। फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो मनोज मुंतशिर का लिखा गाना ‘फिर भी मैं तुमको चाहूंगा’ शानदार बन पड़ा है, हालांकि मिथुन की आवाज दर्शकों को खींच पाने में उतना सफल नहीं। आखिरकार यहां हाफ  गर्लफे्रंड या बॉयफे्रंड वही है, जिससे हममें से लगभग हर किसी का सामना कॉलेज कैंपस में हो चुका है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App