बजट में उलझा भवन का काम

By: May 22nd, 2017 12:05 am

नादौन  —  नादौन के अस्पताल भवन का निर्माण कार्य सिविल अस्पताल तथा रैफरल अस्पताल के बजट की माथापच्ची में उलझकर पिछले एक वर्ष से ठप पड़ा है। भाजपा युवा मोर्चा नादौन इकाई के अध्यक्ष संदीप भटिया सहित शुभम कपिल, नीरज जैन, आशु मेहरा, वरुण पुरी, संजीव सेठी, मुकंद शर्मा, केशव गोस्वामी, लवली, निशांत शर्मा आदि ने बताया कि पांच वर्ष से भाजपा सरकार बदलने तथा बजट समय पर उपलब्ध न होने के चलते नादौन अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य लटका हुआ है। अब करीब दो करोड़ की लागत से बन रहे इस भवन के निर्माण कार्य पर बजट के न होने से कार्य ठप होने के बादल मंडराने लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने इस भवन का शिलान्यास किया था। उसके उपरांत निर्माण कार्य चालू कर दिया गया था। इस दौरान इस अस्पताल को रैफरल से सिविल अस्पताल का दर्जा दे दिया गया, जिसके चलते कांग्रेस सरकार ने निर्माण कार्य का बजट सिविल अस्पताल की क्षमता के अनुरूप बना दिया। यहीं नहीं सरकार ने एक बार फिर इस अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर रैफरल कर दिया। इसके चलते बजट को रैफरल अस्पताल के अनुसार बढ़ाए जाने की आवश्यकता थी। लेटलतीफी के चलते इस भवन का निर्माण कार्य अब ठप हो चुका है।  श्री भाटिया ने कहा कि अस्पताल हमीरपुर, उना तथा कांगड़ा की सीमा पर है। इस पर तीन जिलों के रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहने का दबाव रहता है। भवन के अभाव में रोगियों को या तो खुले में इलाज करवाना पड़ता है या फिर दूरस्थ अस्पतालों या प्राइवेट क्लीनिक की शरण लेनी पड़ती है। उन्होंने मांग है कि सरकार इस ओर शीघ्र ध्यान दें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App