बद्दी में स्वयं सहायता समूह का गठन

By: May 24th, 2017 12:05 am

बद्दी —  औद्योगिक कस्बे बद्दी के अंतर्गत वार्ड नंबर-पांच में राष्ट्रीव शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए स्वयं सहायता समूह का गठन कर लिया गया है। कार्यकारिणी में 10-10 महिलाओं का समूह गठित कर दिया गया है। वार्ड पांच के पार्षद संदीप सचदेवा व कार्यक्रम की आयोजक एकता राणा ने कहा कि महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए इस समूह का गठन किया गया है। इससे महिलाओं को किसी पर भी आश्रित नहीं होना पड़ेगा तथा अपने परिवार का निर्वाह स्वयं कर सकेगी। सचदेवा ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह सार्थक साबित होंगे। एकता राणा ने महिलाओं को योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि समूह की सभी सदस्यों द्वारा 100 रुपए प्रतिमाह जमा करने से 1 हजार रुपये की राशि बैंक में जमा करवाया जाएगी तथा छह महीने तक इस तरह की प्रक्रिया जारी रहने पर 10 हजार रुपए का सहयोग सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसी प्रकार 16 हजार रुपए किसी भी जरूरतमंद सदस्य द्वारा स्वयंसेवा समूह से अपने उपयोग के लिए जा सकेगा। यह राशि किसी भी जरूरतमंद सदस्यों के लिए उपयोगी साबित होगी। इस स्कीम के अंतर्गत वार्ड नंबर-पांच में दोनों माता स्वयं सेवा समूह का गठन किया गया जिसमें राधा को प्रधान चुन लिया गया। रीतू को सचिव व गुरनाम कौर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यकारिणी सदस्यों में कमला, सुरेंद्रा, इंद्रा, सुनीता, बबली, प्यारी, कौशल्या देवी व सीमा को लिया गया है। पार्षद ने बताया कि जल्द ही वार्ड नंबर-पांच में इसी तर्ज पर और स्वयंसेवा समूहों का गठन किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद संदीप, नगर परिषद से आई संयोजिका एकता राणा, सौरभ , कृष्णा देवी इत्यादि उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App