बरोह बल्ले दा पीर सड़क खतरे की घंटी

By: May 19th, 2017 12:05 am

राजा का तालाब —  लोक निर्माण विभाग मंडल जवाली के अंतर्गत बरोह बल्ले दा पीर से लाड़थ सड़क की खस्ताहालत से चार गांवों के बाशिंदे परेशान हैं। सड़क को देखकर ऐसा लगता है कि मानो यहां कभी सड़क थी ही नहीं। आलम यह है कि सड़क पर कभी बिछाई गई कोलतार का कई जगह पर तो नामोनिशान ही मिट चुका है। कई जगह पर तो सड़क खड्ड नाले का रूप धारण कर चुकी है। सड़क पर उभरे गहरे गड्ढों से लगता है कि सड़क पर गड्ढे नहीं, अपितु गड्डों में सड़क है। इससे लोगों को इस पर से वाहन लेकर गुजरना तो दूर,  इस पर पैदल चलना बेहद मश्किल हो गया है। लाड़थ पंचायत के उपप्रधान बलबीर सिंह, गांव के समाजसेवी दलजीत सिंह, मिलाप ठाकुर, राजेंद्र धीमान, दीपक मनकोटिया, किशोर शर्मा, मनोज शर्मा, युवा मंडल प्रधान बलविंद्र सिंह व समाजसेवी केशव बड़ोत्रा ने बताया कि उक्त सड़क पर करीब चार वर्ष पूर्व कोलतार बिछाई गई थी, मगर इसके बाद लोक निर्माण विभाग इसकी सुध लेना ही भूल गया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उक्त सड़क की बिगड़ती दशा को शीघ्र सुधारा जाए। उधर, जवाली के सहायक अभियंता रविंद्र कंदोरया ने बताया कि सड़क की खराब हालत को अगले दस दिनों में दुरुस्त कर दिया जाएगा और लोगों को सुचारू सड़क सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

ढलियारा-डाडासीबा सड़क पर धूल ही धूल

ढलियारा – लोक निर्माण विभाग डाडासीबा के अंतर्गत ढलियारा से डाडासीबा सड़क में उड़ रही धूल से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। लोगों को यह दिक्कत पिछले छह-सात महीनों से लगातार आ रही है, जिसको लेकर लोगों ने इस समस्या को कई बार लोक निर्माण विभाग के समक्ष भी रखा है। स्थानीय दुकानदार अंकुर, मुकेश, रवि शर्मा, परमजीत, चंदन, पुनीत गोयल, सीता राम व राममूर्ति आदि का कहना है कि इस समस्या से कई महीनों से जूझ रहे हैं और कई बार ठेकेदार से अपील की गई है कि उक्त रोड पर पानी का छिड़काव करें, ताकि गाडि़यों के चलने से धूल न उडे़, परंतु आज तक इसका ठेकेदार ने इसका हल नहीं निकाला। एसडीओ राम प्रसाद का कहना है कि ठेकेदार से बात करके उक्त रोड पर पानी का छिड़काव करवा दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App