बुजुर्गों की सेहत के लिए फिक्रमंद टीएमसी

By: May 26th, 2017 12:05 am

60 साल से अधिक वालों के लिए अलग ओपीडी, हर शुक्रवार को एक ही कमरे में होगा पूरा चैकअप

टीएमसी – प्रदेश के दूसरे मेडिकल कालेज टांडा में बुजुर्गों के लिए जिरएट्रिक ओपीडी शुरू की जा रही है। इसमें 60 साल से अधिक आयु वालों का एक ही कमरे में हर तरह का चैकअप करने की व्यवस्था की गई है। यानी उन्हें अपना चैकअप करवाने के लिए अलग-अलग कमरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके अलावा लंबी लाइनों में खड़े होकर धक्के भी नहीं खाने पड़ेंगे। यह ओपीडी हर शुक्रवार को अस्पताल के चार नंबर कमरे में लगा करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा बुजुर्गों की सहूलियत के लिए उठाया गया यह कदम काफी फायदेमंद होगा। अक्सर देखा गया है कि अस्पतालों में चैकअप के लिए आने वाले मरीजों खासकर बुजुर्गों को उस वक्त काफी परेशानी होती है जब उन्हें चैकअप के लिए कभी एक कमरे में तो कभी दूसरे में जाना पड़ता है। कई बार तो उन्हें पता ही नहीं चलता कि किस कमरे में जाना है और किस डाक्टर से मिलना है। दूसरा उम्र के उस पड़ाव में आने के बाद चलने-फिरने में भी काफी परेशानी होती है। बुजुर्गों की इन्हीं सब परेशनियों को ध्यान में रखते हुए टीएमसी के अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि उन्हें एक ही छत के नीचे सारे उपचार मुहैया करवाए जाएं। शुरू में फिलहाल इसके लिए हर सप्ताह के शुक्रवार का दिन तय किया गया है। टीएमसी में हर शुक्रवार को 4 नंबर में ऑर्थो, मेडिसन, सर्जरी, ईएनटी, गायनी आदि जितने भी रोग हैं उनके स्पेशलिस्ट बैठे मिलेंगे। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग यहां डाक्टरों से अपनी जांच करवा सकेंगे।  गौरतलब है कि पिछले माह टीएमसी दौरे पर आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा यहां लगभग तीन करोड़ की लागत से बनने वाले जिरएट्रिक सेंटर का शिलान्यास कर चुके हैं। लगभग 38 बेडिड इस सेंटर में बुजुर्गों को स्वास्थ्य से संबंधित हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इस सेंटर के लिए स्टाफ भी अलग से होगा।

रोजाना 300 से 400 ओपीडी बुजुर्ग की

बतातें चले कि डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में रोजाना औसतन 1500 से 1700 के बीच ओपीडी होती है। सुपर स्पेशिलिटी में सेवाएं शुरू होने के बाद ओपीडी का ग्राफ और भी बढ़ा है। इतनी ओपीडी में 300 से 400 ओपीडी 60 वर्ष से अधिक आयु वालों की होती है। इनमें बहुत से ऐसे होते हैं जिन्हें चलने-फिरने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में इनके लिए अलग से ओपीडी काफी मददगार होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App